इंग्लैंड ने रचा इतिहास, भारत को दी मात, पांचवे दिन एक भी विकेट नहीं ले पाई टीम इंडिया

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पांचवें टेस्ट मैच में मंगलवार इंग्लिश टीम ने 07 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। इसके साथ ही यह सीरीज 2-2 की बराबरी पर छूट गई है। यह सीरीज 2021 में शुरू हुई थी और...

0 62

- Advertisement -

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पांचवें टेस्ट मैच में मंगलवार इंग्लिश टीम ने 07 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। इसके साथ ही यह सीरीज 2-2 की बराबरी पर छूट गई है। यह सीरीज 2021 में शुरू हुई थी और शुरुआती चार मैच में भारत 2-1 से आगे था। कोरोना की वजह से पांचवां मैच नहीं हो पाया था। यह मैच अब खेला गया और इंग्लैंड ने जीत हासिल कर सीरीज की हार टाल दी।

आखिरी दिन भारतीय गेंदबाज विकेट लेने के लिए तरस गई। कल नाबाद लौटे दोनों बल्लेबाजों ने आज फिर आक्रामक खेल जारी रखा और अपने टीम को मैच जीतकर वापस लौटे। इंग्लैंड ने जो रूट (142) और जॉनी बेयरस्टो (114) के नाबाद शतक की बदौलत तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। यह भारत के खिलाफ सबसे सफल रन चेज रही। वहीं दोनों पारी में शतक जड़ने वाले जॉनी बेयरस्टो को मन ऑफ़ द मैच का अवार्ड दिया गया।

मैच में भारत ने अच्छी शुरुआत की थी और पहली पारी में ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा के शतकीय पारी की मदद से 416 रन बनाए थे। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 284 रन बना पाई और पहली पारी में 132 रन से पिछड़ गई। इसके बाद दूसरी पारी में भारत ने 245 रन बनाए और इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 378 रन का लक्ष्य रखा।

- Advertisement -

इंग्लैंड ने रचा इतिहास

इंग्लैंड ने इस टेस्ट में जीत के साथ ही इंग्लिश टीम द्वारा सबसे ज्यादा रन के लक्ष्यों का पीछा करते हुए इतिहास रचा है। 1948 में ऑस्ट्रेलिया द्वारा इंग्लैंड में किया गया हाईऐस्ट चेज 404 है, लेकिन 378 का पीछा करते हुए इंग्लैंड को 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हेडिंग्ले में 359 रनों का रिकॉर्ड तोड़ा। इंग्लैंड में टेस्ट क्रिकेट में शीर्ष 5 सफल लक्ष्यों का पीछा किया है।

जो रूट ने ठोके 142 रन

 

कप्तान जो रूट ने 173 गेंदों में नाबाद 142 रन बनाए। उन्होंने 19 चौके “और एक छक्का ठोका। जबकि जॉनी बेयरस्टो ने 145 गेंदों में 114 रन जड़े। बेयरस्टो ने 15 चौके और एक छक्का जमाया। पांचवें दिन भारत के किसी भी गेंदबाज को विकेट नहीं मिला। मोहम्मद शमी, रवींद्र जडेजा मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर और जसप्रीत बुमराह को पांचवें दिन विकेट नहीं मिल पाया। दूसर पारी में सिर्फ बुमराह को दो विकेट मिले।” उन्होंने 17 ओवर में 74 रन देकर 2 विकेट निकाले।

Leave A Reply

Your email address will not be published.