महिला वर्ल्ड कप: भारत ने वेस्टइंडीज को 155 रन से हराया

महिला वर्ल्ड कप के तीसरे मैच में भारतीय महिला टीम ने वेस्टइंडीज को 155 रन से हरा दिया । वेस्टइंडीज , भारत के   318 रन  लक्ष्य के जवाब  162 रन ही बना सकी और मुकाबला हार गई।

0 46

- Advertisement -

महिला वर्ल्ड कप के तीसरे मैच में भारतीय महिला टीम ने वेस्टइंडीज को 155 रन से हरा दिया । वेस्टइंडीज , भारत के   318 रन  लक्ष्य के जवाब  162 रन ही बना सकी और मुकाबला हार गई। डिएंड्रा डॉटिन ने सबसे जयादा 62  रन बनाये । भारत की ओर से स्नेह राणा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके ।

भारतीय महिला टीम ने   टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट खोकर 317 रन बनाए थे। टीम के लिए हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना ने कमाल की पारी खेली। मंधाना ने 119 बॉल में 123 रन बनाए। वहीं, हरमनप्रीत के बल्ले से 109 रन निकले।

- Advertisement -

महिला वनडे वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की ये लगातार 7वीं जीत है। इससे पहले वेस्टइंडीज को 1993, 1997, 2005, 2009, 2013 और 2017 में खेले गए वर्ल्ड कप के मैच में  हराया था |

अंक तालिका में भारत 4अंकों के साथ पहले स्थान पर है|

Leave A Reply

Your email address will not be published.