बस्तर में तूफानी बारिश, सड़कें लबालब ,कई जगह पर पेड़ गिरे

भरी गर्मी के मौसम  में बस्तर में आज तूफानी बारिश डरा देने वाली थी| आधे आधे घंटे तक चली तूफान के बाद बस्तर में जमकर बारिश हुई| तूफानी बारिश से कई इलाकों में बड़े बड़े पेड़ धराशाई हो गए तो शहर के कई हिस्सों में रामनवमी पर लगाए गए बड़े-बड़े होर्डिंग तोरण,झंडे इत्यादि सड़क पर आ गिरे|

0 146
Wp Channel Join Now

जगदलपुर | भरी गर्मी के मौसम  में बस्तर में आज तूफानी बारिश डरा देने वाली थी| आधे आधे घंटे तक चली तूफान के बाद बस्तर में जमकर बारिश हुई| तूफानी बारिश से कई इलाकों में बड़े बड़े पेड़ धराशाई हो गए तो शहर के कई हिस्सों में रामनवमी पर लगाए गए बड़े-बड़े होर्डिंग तोरण,झंडे इत्यादि सड़क पर आ गिरे|

पिछले 2 दिनों से बस्तर में मौसम खुशनुमा हो गया है| कल देर शाम भी तूफान के साथ 1 घंटे तक जमकर बारिश हुई| आज भी शाम 4:00 बजे से 4:30 तक तूफान आती रहे और उसके बाद जमकर बारिश हुई| बड़े-बड़े पेड़ की टहनियां सड़क पर गिरा आईं हैं वही सड़कें लबालब भर चुकी हैं|

बस्तर में मार्च के दूसरे सप्ताह से ही बारिश होती रही है मगर इस बार भीषण गर्मी पढ़ रही है और अप्रैल के पहले सप्ताह में लोगों को बारिश देखने को मिल रही है| लेकिन हो रही बारिश लोगों को डरा रही है बादलों की गड़गड़ाहट और तूफानी हवाओं से लोग डर गये|

1 घंटे तक हुई बारिश ने शहर की सड़कें लबालब कर दी हैं | मौसम विभाग के अनुसार अगले 3- 4 दिनों तक बस्तर का मौसम ऐसा ही रहेगा प्रतिदिन तेज हवाओं के साथ बारिश होगी साथ ही लोगों को भीषण गर्मी का भी सामना करना पड़ेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.