छत्तीसगढ़: डराने लगा कोरोना ,1059 नए मरीज

छत्तीसगढ़ में दुगुनी गति से बढ़ते कोरोना संक्रमण ने एक बार फिर लोगों को डराने लगा है | प्रदेश में आज मंगलवार शाम तक  1059 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान की गई है|

0 119

- Advertisement -

रायपुर| छत्तीसगढ़ में दुगुनी गति से बढ़ते कोरोना संक्रमण ने एक बार फिर लोगों को डराने लगा है | प्रदेश में आज मंगलवार शाम तक  1059 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान की गई है| वहीं 21 मरीज स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए।

राज्य में कोरोना संक्रमित 3 मरीज की मौत हुई है| इनमें 2 बिलासपुर और 1 रायगढ़ में हुई है |

रायपुर में सबसे ज्यादा 343 नए मरीज मिले है। बिलासपुर में 159, रायगढ़ में 141, दुर्ग में 89, कोरबा में 73, जांजगीर चांपा में 24 मरीज मिले हैं।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी  मेडिकल बुलेटिन  के मुताबिक प्रदेश में बीते 24 घंटों में मरीज दुगुने हो गये हैं | राजधानी रायपुर कोरोना का हॉटस्पॉट बन गया है |

- Advertisement -

बता दें छत्तीसगढ़ में तेजी से कोरोना के मरीज बढ़ते जा रहे हैं |  स्कूल खुलने के बाद छत्रों के संक्रमित होने की खबरें आने लगी हैं | रविवार को राजधानी में 6 से 15 वर्ष के पांच बच्‍चों की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई थी।

कोरिया जिले के चिरमिरी शासकीय आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में प्राचार्य सहित 31 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कल 3 शिक्षक  कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद हुई सघन जांच में 31 लोग संक्रमित पाए गए । इनके आलवा आज DAV स्कूल बरतुंगा में भी 6 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

cg छत्तीसगढ़ में  ऐसे जिले जहां  कोरोना पाजिटिव रेट 4 प्रतिशत या इससे अधिक है, वहां रात्रिकालीन क्लैम्प डाउन लगाया जायेगा | इसके अलावा जहाँ जरुरी हो वहां  धारा 144 लगाया जायेगा| वहां सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केन्द्रों, पुस्तकालयों, स्वीमिंग पूल और ऐसे सार्वजनिक स्थानों को बंद रखा जायेगा |

पढ़ें : Cg : ऐसे जिलों में Night Clamp Down, ,स्कूलें बंद ,धारा 144

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने सभी कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों को कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए कोविड-19 गाइडलाईन के तहत सख्ती से हर संभव उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.