छत्तीसगढ़ में कोरोना : सोमवार को 571 नये मामले , 5 मौतें

छत्तीसगढ़ में  आज  14 फरवरी  सोमवार को 32 हजार 959 सेम्पलों की  जाँच में 571 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए|  2017 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। 5 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हुई ।

0 60

- Advertisement -

रायपुर | छत्तीसगढ़ में  आज  14 फरवरी  सोमवार को 32 हजार 959 सेम्पलों की  जाँच में 571 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए|  2017 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। 5 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हुई ।आज प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 1.73 प्रतिशत है |

छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग के  बुलेटिन के मुताबिक   सबसे ज्यादा मरीज दुर्ग, , राजधानी रायपुर, रायगढ़, राजनांदगांव और कवर्धा से हैं | आज दुर्ग में 57 और रायपुर में 55 नए मरीज मिले है।

- Advertisement -

 

प्रदेश के 7 जिलों  में  01 से 10 के  मध्य कोरोना संक्रमित पाए गए| इनमे  सुकमा   01,गरियाबंद से 02, जाजगीर-चांपा   03, दंतेवाड़ा से 05, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही एवं बीजापुर से 07-07, बस्तर  10 हैं |

11 से 20 के मध्य 10 जिले बालोद, महासमुंद, जशपुर एवं नारायणपुर से 11-11, रायगढ  से 12, कोरिया से 14, बलरामपुर से 15, कांकेर से 18, बेमेतरा से 19, बलौदाबाजार से 20  कोरोना  संक्रमित पाए गए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.