पिथौरा कंतरा लाश: शिकारी करंट से हुई थी मौत ; 7 गिरफ्तार

समीप के सांकरा थाना क्षेत्र के ग्राम चारभाटा और डुमर पाली के बीच कंतरा नाला में एक ग्रामीण की रेत में दबी मिले सड़े गले शव की जांच में एक बार पुनः शिकार के लिए लगाए गए करंट युक्त तार की चपेट में आने से मौत होने की बात सामने आई है।

0 291

- Advertisement -

पिथौरा| समीप के सांकरा थाना क्षेत्र के ग्राम चारभाटा और डुमर पाली के बीच कंतरा नाला में एक ग्रामीण की रेत में दबी मिले सड़े गले शव की जांच में एक बार पुनः शिकार के लिए लगाए गए करंट युक्त तार की चपेट में आने से मौत होने की बात सामने आई है।

उक्त मामले में सांकरा पुलिस ने अपनी जांच में मौत की गुत्थी सुलझा ली है. इस मामले में पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

- Advertisement -

ज्ञात हो कि साकरा थाना क्षेत्र के ग्राम चारभाटा गांव के समीप कंतरा नाला की रेत में गामीणों को एक व्यक्ति का शव दिखा था। साकरा पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो एक बार पुनः पिथौरा के समीप एक युवक की मौत करंट से होने जैसा ही मामला सामने आया। राजादेवरी थाना क्षेत्र (बलौदाबजार) जिला के ग्राम डुमर पाली के 7 लोगों ने मिलकर जंगली जानवर के शिकार के लिए करंट फैलाकर रखा था. इसी दौरान गांव के बीसीकेशन खड़िया करंट के चपेट में आने से मौत हो गई.थी।

आरोपियों के नाम: साकरा पुलिस ने शिकार हेतु करन्तयुक्त तार लगाने के आरोप में ग्राम डुमर पाली के परस यादव , गुड्डू निषाद , चमरू जगत , परमेश्वर जगत ,राजकुमार बरीहा , अम्रत लाल यादव ,रत्तन को धारा 304 a 147’201 विद्युत अधिनियम विद्युत अधिनियम 135 के तहत गिरफ्तार कर सभी आरोपियों को जेल भेजा गया है।

देबपुर वन परिक्षेत्र में लगातार शिकार: समीप के देबपुर वन परिक्षेत्र में करंट युक्त तार का फंदा बनाकर लगातार शिकार हो रहा है इसकी अनेक खबरे भी प्रकाशित हो चुकी है परन्तु वन विभाग द्वारा अब तक एक डिप्टी रेंजर को ही रेंजर का प्रभार दिया गया है जिससे लगातार शिकार होने की खबरे सुर्खिया बनती रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.