मेडिकल कोर्सेस में OBC को 27%, EWS को 10% आरक्षण
केंद्र सरकार ने मेडिकल दाखिला के लिए बड़ा फैसला किया है| सरकार ने ओबीसी OBCs और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग EWS के छात्रों के लिए आरक्षण को मंजूर कर लिया है| ओबीसी वर्ग में 27% और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के लिए 10 फीसदी आरक्षण देने का फैसला किया है|
नई दिल्ली| केंद्र सरकार ने मेडिकल दाखिला के लिए बड़ा फैसला किया है| सरकार ने ओबीसी OBCs और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग EWS के छात्रों के लिए आरक्षण को मंजूर कर लिया है| ओबीसी वर्ग में 27% और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के लिए 10 फीसदी आरक्षण देने का फैसला किया है|
Ministry has taken a decision for providing 27% reservation for OBCs & 10% reservation for Economically Weaker Section in the All India Quota Scheme for UG and PG medical/dental courses (MBBS/MD/MS/Diploma/BDS/MDS) from the current academic year 2021-22 onwards: Health Ministry pic.twitter.com/5BTzXg8Z2b
— ANI (@ANI) July 29, 2021
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को ओबीसी वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के लिए आरक्षण देने का ऐलान किया| स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक इससे लगभग 5,550 छात्र लाभान्वित होंगे। सरकार पिछड़ा वर्ग और ईडब्ल्यूएस श्रेणी दोनों को उचित आरक्षण प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है|
आरक्षण में अन्य पिछड़ी जातियों और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए आरक्षण लागू करने का ऐलान हुआ है| इसमें अंडरग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल/डेंटल कोर्स (MBBS / MD / MS / Diploma / BDS / MDS) के लिए OBC को 27 फीसदी और EWS कोटे वाले को 10 फीसदी का रिजर्वेशन मिलेगा| इसका फायदा ऑल इंडिया कोटा स्कीम (AIQ) के तहत मिलेगा| यह 2021-22 के सत्र से लागू होगी|