video :उदयपुर के शिक्षकों ने दिया धरना,13 दिसंबर को विस घेराव की चेतावनी

उदयपुर  विकासखंड के 188 प्राथमिक विद्यालय के सहायक शिक्षकों ने शनिवार को स्थानीय बस स्टैंड उदयपुर में वेतन विसंगति को दूर करने की मांग को लेकर धरना दिया |

0 80

- Advertisement -

उदयपुर| उदयपुर  विकासखंड के 188 प्राथमिक विद्यालय के सहायक शिक्षकों ने शनिवार को स्थानीय बस स्टैंड उदयपुर में वेतन विसंगति को दूर करने की मांग को लेकर धरना दिया | मांग पूरी नहीं होने पर 13 दिसंबर को विधानसभा घेराव की  चेतावनी दी | धरना-प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में सहायक शिक्षक शामिल हुए हैं।

इधर शिक्षकों के हड़ताल में चले जाने से पढ़ाई व्यवस्था भी बाधित हुई है।

उदयपुर विकास खंड शिक्षा अधिकारी संजीव तिवारी ने बताया कि सैकड़ों शिक्षक आवेदन देकर धरना प्रदर्शन में शामिल हुए हैं| प्राथमिक विद्यालय संचालन की जिम्मेदारी माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों को दी गई है|  हड़ताल पर गए शिक्षकों की सूची तैयार कर उच्चाधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई है।

- Advertisement -

धरना स्थल पर सहायक शिक्षक फेडरेशन के पदाधिकारी शिव मिश्रा, बजरंग दास, नानसाय मिंज रोशन अग्रवाल, दीपिका पैकरा, बबलू राम तिग्गा, संतीश चंद्रवंशी, टेकराम टंडन , अनिता  दास , गीता रवि, गीता दफ्तर , सलमोन केरकेट्टा, महेश्वर पैकरा, दीप नारायण राजवाड़े  संजय बजरंगी, संतोष राजवाड़े  सहित सैकड़ों की संख्या में शिक्षकगण धरना स्थल पर सुबह 11 बजे से सायं 5 बजे तक डटे रहे।

क्लिक करें  देखे VIDEO

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.