बसना विधान सभा: चुनाव प्रचार में भाजपा आगे

विधान सभा चुनाव में भाजपा एवम कांग्रेस में मुकाबला जरूर है परन्तु भाजपा अब तक के प्रचार प्रसार में कांग्रेस से काफी आगे निकल चुकी है.

0 87

- Advertisement -

पिथौरा| विधान सभा चुनाव में भाजपा एवम कांग्रेस में मुकाबला जरूर है परन्तु भाजपा अब तक के प्रचार प्रसार में कांग्रेस से काफी आगे निकल चुकी है. भाजपा प्रत्याशी जहां पूरी विधानसभा का एक दौरा पूरा कर कार्यकर्ताओ को रिचार्ज करने क्षेत्र में अलग अलग वर्ग का सम्मेलन आयोजित करवा रहे हैं. वहीं कांग्रेस में अब तक किसी भी कार्यकर्ता या प्रत्याशी के क्षेत्र में दौरा करने या आम लोगो से सम्पर्क की कोई खबर नहीं  है.

बसना विधान सभा मे दोनों प्रमुख दलों के प्रत्याशियों की घोषणा हुए कोई 10 दिन से अधिक बीत चुके हैं,  परन्तु क्षेत्र में भाजपा के अलावा कोई भी दल नजर नहीं  आ रहा है. जिसमे कांग्रेस कार्यकर्ता अभी से हतोत्साहित दिखाई देने लगे है जबकि भाजपा के अब तक 5 स्टार प्रचारक क्षेत्र के अलग अलग स्थानों में भाजपा द्वारा आयोजित कार्यक्रमो में पहुँचकर कार्यकर्ताओं  को रिचार्ज कर चुके हैं.

 सरोज पांडे एवम गुरु बालक दास सहित 5 स्टार पहुंचे 

फोटो फेसबुक वाल से

बसना विधान सभा प्रत्यासी संपत अग्रवाल टिकिट मिलते ही खासे सक्रिय दिखाई देने लगे है. उनके द्वारा महिला सम्मेलन करवाया गया जिसमे भाजपा नेत्री सरोज पांडे शिरकत कर चुकी. अजा वर्ग के सम्मेलन में गुरु बालक दास पहुंचे. इस कार्यक्रम में भी हजारों लोग पहुंचे. नवयुवा सम्मेलन करवाया गया जिसमे भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत पहुंचे. इसके अलावा भाजपा संगठन के सम्मेलन में पूर्व संगठन मंत्री रामप्रताप एवम भाजपा परिवर्तन यात्रा में प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव पहुच चुके हैं.इसके ठीक विपरीत कांग्रेस की ओर से अब तक न कोई सम्मेलन हुआ और न ही कोई स्टार प्रचारक ही पहुंचा. जिससे क्षेत्र में कही भी कोई कांग्रेस का माहौल दिखाई नहीं दे रहा.

- Advertisement -

बसना कांग्रेस महल की लोकप्रियता के भरोसे

बसना विधान सभा मे सराईपाली महल से प्रत्याशी बनाये जाने के बाद ऐसा लगने लगा है कि अभी भी कांग्रेस नेता एवम कार्यकर्ता यह मान रहे है कि महल की लोकप्रियता जैसे तैसे चुनाव में कांग्रेस का बेड़ा पार करवा ही देगी. परन्तु दूसरी ओर भाजपा द्वारा नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक संपत अग्रवाल को टिकिट देकर महल के मुकाबले में सामने खड़ा कर दिया गया. अब देखना यह होगा कि महल की लोकप्रियता पूर्व की तरह आज भी बरकरार है या नहीं.

जनसंपर्क के दौरान संपत अग्रवाल, फोटो फेसबुक वाल से

खल्लारी मजबूत बसना कमजोर

बसना विधान सभा के अलावा पिथौरा विकासखण्ड के कोई 30 ग्राम पंचायत खल्लारी विधान सभा क्षेत्र में आते हैं. खल्लारी क्षेत्र में भी बसना विधानसभा के साथ ही प्रत्याशी की घोषणा हुई है. परन्तु खल्लारी विधान सभा क्षेत्र में बसना विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं का लगाव अधिक होने के कारण करीब 90 फीसदी से अधिक कार्यकर्ता अभी से खल्लारी विधान सभा मे प्रचार प्रसार में जुट गए हैं.  अब तक की स्थिति में कांग्रेस के पास बसना में प्रचार प्रसार करने वाला एवम दौरा करने वाला भी नहीं बचा है. लिहाजा बसना विधान सभा अब तक पूरी तरह कार्यकर्ता विहीन दिखाई दे रहा है. जबकि खल्लारी विधानसभा में कांग्रेस अपनी भरपूर शक्ति का प्रदर्शन कर रही है.

deshdigital के लिए रजिंदर खनूजा

Leave A Reply

Your email address will not be published.