छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव की घोषणा, प्रक्रिया 24 दिसंबर से

 छत्तीसगढ़ राज्य चुनाव आयोग ने  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की घोषणा कर दी है| राज्य चुनाव आयुक्त ठाकुर राम सिंह ने कहा कि राज्य की ग्राम पंचायतों के सरपंचों और पंचों के आम/उपचुनाव की प्रक्रिया 24 दिसंबर से शुरू होकर 24 जनवरी को समाप्त होगी|

0 145

- Advertisement -

रायपुर  छत्तीसगढ़ राज्य चुनाव आयोग ने  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की घोषणा कर दी है| राज्य चुनाव आयुक्त ठाकुर राम सिंह ने कहा कि राज्य की ग्राम पंचायतों के सरपंचों और पंचों के आम/उपचुनाव की प्रक्रिया 24 दिसंबर से शुरू होकर 24 जनवरी को समाप्त होगी|

एक चरण में 28 जिलों की 1576 ग्राम पंचायतों, 03 जिला पंचायत सदस्यों, 30 जनपद सदस्यों, 235 सरपंच पदों और 1807 पंच पदों के लिए उपचुनाव होंगे| मतगणना मतदान के तुरंत बाद मतदान स्थल पर ही की जाएगी| शांतिपूर्ण और व्यवस्थित चुनाव कराने के लिए आयोग द्वारा आवश्यक तैयारी की गई है|

- Advertisement -

छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग आयुक्त ठाकुर राम सिंह ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के अधीक्षण, निदेशन एवं नियंत्रण में त्रिस्तरीय पंचायतों के निर्वाचक नामावली एवं निर्वाचन का कार्य संपन्न होगा|

छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग ने निर्णय लिया है कि प्रदेश के ग्राम पंचायतों के सरपंचों और पंचों का आम/उपनिर्वाचन की कार्रवाई 24 दिसंबर से से प्रारंभ होकर 24.01.2022 तक संपन्न होगा|

स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित निर्वाचन संपन्न कराने के लिए आयोग द्वारा आवश्यक तैयारियां कर ली गई है| छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायतों के आम/उपनिर्वाचन के लिए जिलानिर्वाचन अधिकारियों को विहित कार्यक्रम अनुसार निर्वाचन की कार्रवाई सम्पन्न कराने के निर्देश प्रसारित कर दिए गए हैं|

Leave A Reply

Your email address will not be published.