भैया-भाभी के झगड़े में नसीहत देना छोटे भाई के लिए बना जानलेवा

होली में भैया-भाभी के झगड़े के दौरान भैया को नसीहत देना छोटे भाई के लिए जानलेवा बना | नशे में अपने पत्नी संग झगड़ रहे भैया ने छोटे की तब्बल मार हत्या कर दी |

0 85
Wp Channel Join Now

बिलासपुर | होली में भैया-भाभी के झगड़े के दौरान भैया को नसीहत देना छोटे भाई के लिए जानलेवा बना | नशे में अपने पत्नी संग झगड़ रहे भैया ने छोटे की तब्बल मार हत्या कर दी | घटना छत्तीसगढ़ के बिलासपुर बेलगहना थाना इलाके की है | फरार आरोपी को आज शनिवार सुबह पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है |

 बेलगहना पुलिस के मुताबिक  घटना सोनसाय नवागांव की है। होली के दिन शराब पीकर रमेश उइके नामक ग्रामीण अपनी पत्नी भगवती से  झगड़ रहा  था।

 विवाद की जानकारी होने पर उसका चचेरा भाई ओमप्रकाश उइके  उनके घर  जाकर उन्हें समझाइश दे रहा  था।  उसने  त्योहार के दिन   झगड़ा न करने और   शांति से रहने कहा।

यह समझाइश   बड़े भाई को नागवार गुजरी और उसने  रमेश पर   तब्बल से वार कर दिया जिससे उसकी वहीँ मौत हो गई |

 रमेश की भाभी  ने इस घटना की जानकारी ओमप्रकाश के परिजन सहित आसपास के लोगों को दी। इस बीच मौका पाकर आरोपी रमेश भाग निकला। परिजनों ने हत्या की सूचना पुलिस को दी।

पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।  आज सुबह  आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया।  उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त हथियार बरामद कर  जब्त कर लिया|

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.