जांजगीर के मंदिरों में तोड़फोड़ करनेवाले हिन्दू युवक निकले

जांजगीर जिले के दो मंदिरों में तोड़फोड़ करनेवाले हिन्दू युवक निकले|  मंदिर परिसर के करीब  शराब पीने से मना  करने के बाद इन युवकों  ने तोड़फोड़ कर उधम मचाया था |  3 आरोपियों में से एक फरार कि तलाश  जारी है

0 66

- Advertisement -

जांजगीर। जांजगीर जिले के दो मंदिरों में तोड़फोड़ करनेवाले हिन्दू युवक निकले|  मंदिर परिसर के करीब  शराब पीने से मना  करने के बाद इन युवकों  ने तोड़फोड़ कर उधम मचाया था |  3 आरोपियों में से एक फरार कि तलाश  जारी है | उधर पुलिस प्रशासन ने   दोनों  मंदिरों में मूर्तियां स्थापित करा दी हैं।

जांजगीर जिले के मिसदा गांव और शिवरीनारायण के केरा रोड और दुरबा गांव के पास स्थित हनुमान मंदिरों में बुधवार देर रात तोड़फोड़ हुई थी।   मंदिर में स्थापित हनुमान जी की मूर्ति तोड़ दी गई थी । धर्म ध्वज को भी निकाल कर फेंक दिया गया था।मामले को लेकर जमकर हंगामा हुआ | हिन्दू संगठनों ने कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन  किया था | बाद में पुलिस ने टूटी प्रतिमा को  को पास के ही नहर से बरामद किया था ।

- Advertisement -

मामले की संवेदनशीलता को देखते एस पी डॉ. अभिषेक पल्लव ने आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम गठित की। ग्रामीणों से पूछताछ के बाद  केसला निवासी मनीष साहू   और संजू पटेल   को गिरफ्तार कर लिया। जबकि फरार तीसरे आरोपी राजेश साहू की  तलाश जारी  है।

मीडिया  से चर्चा करते एस पी डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि तीनों आरोपी मंदिर के सामने ही बैठकर शराब पी रहे थे।  ग्रामीणों ने उन्हें ऐसा करने से मना किया। लिहाजा  नशे और गुस्से  में तीनों ने मंदिर में तोड़फोड़ कर दी। इसके बाद रास्ते में स्थित अन्य दोनों हनुमान मंदिर में भी तोड़फोड़  की ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.