रायगढ़ : महुआ विवाद ने ली माँ-बेटे-नातिन की जान ?

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या के मामले में पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में लिया है | घटना का कारण महुआ बीनने का विवाद सामने आ रहा है|

0 138

- Advertisement -

रायगढ़ | छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या के मामले में पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में लिया है | घटना का कारण महुआ बीनने का विवाद सामने आ रहा है| बताया जाता है कि महुआ ज्यादा बीनने यह परिवार रात को ही जंगल पहुँच गया था | पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि जल्द ही इस हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा।

बता दें रायगढ़ जिले के दूरस्थ आदिवासी बाहुल्य कापू थाना इलाके  के गांव चाल्हा के पास मौजूद जंगल में एक ही परिवार के तीन लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई। मृतकों में महिला60 वर्षीय दूहती बाई, उसकी 15 वर्षीय नातिन अमृता बाई एवं 30 वर्षीय बेटा अमृतलाल है । हत्यारों ने टांगी से इनकी निर्मम हत्या कर दी |घटना की सूचना पर जिला और ब्लाक मुख्यालय से पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की टीम पहुँच गई थी । इसके बाद 3  ग्रामीणों को हिरासत में लिया गया |

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इन दिनों महुआ का सीजन चल रहा है | ग्रामीण आदिवासियों की आय का यह अतिरिक्त जरिया है |

छत्तीसगढ़ का महुआ विदेशों तक महका,  जानें इसकी खासियत

- Advertisement -

ग्रामीण सपरिवार जंगल जाकर सबसे अधिक महुआ  बीनने में जुट जाते हैं |  बताया गया कि  कापू के आसपास के जंगलों में महुआ बीनने का एक क्षेत्राधिकार बना हुआ है और एक दूसरे को ज्यादा महुआ बीनने से रोकने के लिए कुछ समूह बने हुए हैं| सम्भावना है कि  ये तीनों रात में ही महुआ बीनने चले गये थे ताकि ज्यादा जुटा सकें |

छत्तीसगढ़ का महुआ विदेशों तक महका,  जानें इसकी खासियत

बता दें छत्तीसगढ़ के महुआ की महक सात समंदर पार पहुँच गई | विदेशों में बढती मांग के कारण इस वर्ष महुआ का भाव 60 रुपये प्रति किलो के आसपास  पहुँच चुका  है।उन्नत तकनीकी से संग्रहित महुआ फूल को  वर्तमान में 116 रूपए प्रति किलोग्राम दर मिल रही है | लिहाजा इस वर्ष  ग्रामीण जंगल के महुआ  फूल बीनने अलसुबह से ही पहुँच जाते हैं | इससे वन्य जीवों का एक प्रमुख आहार खत्म होता जा रहा है |

महुआ खाने आया भालू ,ग्रामीणों का हुजूम देख पेड़ पर चढ़ा: देखें वीडियो

Leave A Reply

Your email address will not be published.