महुआ खाने आया भालू ,ग्रामीणों का हुजूम देख पेड़ पर चढ़ा: देखें वीडियो

पिथौरा वन परिक्षेत्र के ग्राम बगारपाली में आज अल सुबह से एक भालू पेड़ पर चढ़ा है। बताया जाता है कि भालू ग्राम के मुहाने पर महुआ खाने आया था परन्तु ग्रामीणों द्वारा भालू को भगाया गया तो भालू समीप के जामुन पेड़ पर चढ़ गया।

0 430

- Advertisement -

पिथौरा| पिथौरा वन परिक्षेत्र के ग्राम बगारपाली में आज अल सुबह से एक भालू पेड़ पर चढ़ा है। बताया जाता है कि भालू ग्राम के मुहाने पर महुआ खाने आया था परन्तु ग्रामीणों द्वारा भालू को भगाया गया तो भालू समीप के जामुन पेड़ पर चढ़ गया।

मिली जानकारी के अनुसार विकासखण्ड के ग्राम बगारपाली में शुक्रवार की अल सुबह एक भालू महुआ खाने ग्राम के समीप एक महुआ पेड़ के नीचे पहुंचा  ही था कि ग्रामीण एकत्र हो कर भालू को भगाने लगे।ग्रामीणों का हुजूम देख कर भालू भी डर कर समीप के जामुन पेड़ पर जा चढ़ा।भालू को पेड़ पर देख कर अब ग्रामीणों की उसे देखने भीड़ लग गयी है।

 रेंजर पहुंचे ,स्टाफ लगाया
घटना की सूचना के बाद वन विभाग द्वारा भालू की देखरेख करते हुए आसपास के ग्रामीण क्षेत्रो में मुनादी करवा कर भालू के ग्राम के समीप के एक पेड़ पर होने की जानकारी देकर उस ओर जाने से मना किया गया है।

इस सम्बंध में स्थानीय वन एस डी ओ यू आर बसन्त ने बताया कि घटनास्थल पर रेंजर को भेजा गया है।वे स्वयम भी दोपहर तक पहुचेंगे।चूंकि गर्मी का मौसम है।भालू हरे भरे पेड़ पर चढ़ा है लिहाजा भालू की आदत के अनुसार वह आज दिन दोपहर में पेड़ से नीचे नहीं  उतरेगा।भालू के शाम होते ही पेड़ से नीचे उतर कर जंगल की ओर चले जाने की संभावना है| बहरहाल भालू एवम ग्रामीणों की सुरक्षा हेतु वन अफसर स्वयम जुटे हैं |

महुआ भाव आसमान पर
इस वर्ष महुआ का भाव 60 रुपये प्रति किलो के आसपास बताया जा रहा है।लिहाजा इस वर्ष खेतो के अलावा ग्रामीण जंगल के महुआ पेड़ो को भी वन्य प्राणियों के लिए नहीं छोड़ रहे। कभी कोई वन्य प्राणी महुआ खाने आता भी है तो उसे सब ग्रामीण एकत्र हो कर उन्हें भगा देते हैं ।

- Advertisement -

उदयपुर: इधर वन कर्मियों की हड़ताल, उधर हजारों हेक्टेयर जंगल में आग ,देखें वीडियो

बता दें  गर्मी में अक्सर  जंगल में आग लगने के कारण, दाना-पानी नहीं मिलने के कारण वन्य जीव गांवों की  ओर आते हैं और हमले और शिकार की घटनाएँ सामने आती हैं |

deshdigital के लिए रजिंदर खनूजा

देखें वीडियो :

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.