पिथौरा SDM ने चेताया, कालाबाज़ारी की तो खैर नहीं

पिथौरा SDM  ने चेतावनी देते कहा है कि कालाबाज़ारी करनेवालों के खिलाफ तत्काल कड़ी कार्रवाई की जाएगी | वे नगर पंचायत में स्थानीय व्यवसायियों के साथ आयोजित बैठक को संबोधित कर रही थीं |

0 525

- Advertisement -

पिथौरा | पिथौरा SDM  ने चेतावनी देते कहा कि कालाबाज़ारी करनेवालों के खिलाफ तत्काल कड़ी कार्रवाई की जाएगी | वे नगर पंचायत में स्थानीय व्यवसायियों के साथ आयोजित बैठक को संबोधित कर रही थीं |

इलाके में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए पिथौरा SDM ऋतु हेमनानी ने क्षेत्र के व्यवसायियों को किसी भी सामग्री की कालाबाज़ारी नही करने की हिदायत देते हुए चेतावनी भी दी कि कालाबाज़ारी की शिकायत पर वे तत्काल कार्रवाई करेंगे।

ज्ञात हो कि नगर के कुछ थोक किराना व्यवसायी अभी से आवश्यक सामग्री की कृत्रिम कमी बनाकर दाम बढाकर बेचने की शिकायतें आने लगी हैं।

पढ़ें : कोरोना की रफ़्तार को गुटका-गुड़ाखु ने दी टक्कर

नगर पंचायत में स्थानीय व्यवसायियों के साथ आयोजित बैठक में पिथौरा SDM  ने वर्तमान में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले में आवश्यक सावधानी बरतने एवम मास्क ,सामाजिक दूरी का पालन आवश्यक रूप से करने एवम परिचितो को भी पालन करवाने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने स्थानीय व्यापारियों  को किसी भी आवश्यक सामग्री की कालाबाज़ारी नहीं करने की चेतावनी देते हुए कहा कि शिकायत मिलने पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

 100 से अधिक बेड तैयार

पिथौरा SDM  ने  तीसरी कोविड लहर की तैयारी के बारे में पत्रकारों को  बताया गया कि विगत वर्ष मची आपाधापी से बचने के लिए इस बार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवम ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्रों में भी ऑक्सीजन बेड की व्यवस्था की गई है।

नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 40 बेड है। इसे मिलाकर 100 से अधिक बेड कोरोना मरीजों के लिए तैयार रखे गए है। सभी स्थानों पर दो से तीन ऑक्सीजन के भरे सिलेंडर भी उपलब्ध है।चूंकि अब पिथौरा के ऑक्सीजन प्लांट में ऑक्सीजन बन रही है लिहाजा इस बार ऑक्सीजन बाहर से मंगवाने की आवश्यकता नहीं  होगी।

- Advertisement -

 थोक व्यापारी मीटिंग में नहीं पहुंचे

SDM द्वारा बुलाई गई व्यापारियों की मीटिंग में थोक डीलर व्यवसायी नहीं पहुंचे। चिल्लर व्यवसायी ही पहुंचे|

टीकाकरण पूर्णता की ओर

दूसरी ओर कोरोना से बचने का सबसे सशक्त हथियार वैक्सीन लगाने का कार्य भी लगभग पूर्ण हो चुका है कल सुबह तक विकासखण्ड के 13600 किशोरों में से 10500 किशोरों को वैक्सीन दी जा चुकी थी जिसके कल शाम तक पूर्ण होने की जानकारी है।

शनिवार की बैठक में मुख्यतः SDM ऋतु हेमनानी, एस डी ओ पी श्री मिंज ,थाना प्रभारी केशव कोशले,नप अध्यक्ष आत्माराम यादव,सीएमओ महेंद्र गुप्ता सहित व्यापारी गण पत्रकार एवम नगर पंचायत कर्मी उपस्थित थे।

बता दें  जहाँ देश में कोरोना की तेज रफ़्तार जारी है , रोजाना सवा लाख से ज्यादा मामले सामने आने लगे हैं |

वहीं प्रदेश में शनिवार कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 3455 पर जा पहुंचा है | राजधानी रायपुर सबसे ज्यादा 1024 नए मरीज मिले हैं | बिलासपुर  372 नये मरीजों के साथ दूसरे स्थान पर है , इनमें अपोलो अस्पताल  के 50  डाक्टर और कर्मचारी शामिल हैं| प्रदेश में आज कोरोना संक्रमित 4 मरीज की मौत हुई है|

इधर डाक्टरों के भी संक्रमित होने का सिलसिला जारी है | आज बिलासपुर अपोलो अस्पताल में एक साथ 50 से ज्यादा डाक्टर और कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं | और के भी संक्रमित होने की आशंका जताई गई है |

deshdigital के लिए रजिंदर खनूजा

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.