प्रदेश कोलता समाज के कोषाध्यक्ष एवं व्याख्याता अतुल प्रधान का निधन
शासकीय कन्या शाला पिथौरा में पदस्थ गणित व्याख्याता एवं प्रदेश कोलता समाज के कोषाध्यक्ष अतुल प्रधान का 50 वर्ष की आयु में बीती रात रायपुर के एक निजी नर्सिंग होम में निधन हो गया.
पिथौरा| शासकीय कन्या शाला पिथौरा में पदस्थ गणित व्याख्याता एवं प्रदेश कोलता समाज के कोषाध्यक्ष अतुल प्रधान का 50 वर्ष की आयु में बीती रात रायपुर के एक निजी नर्सिंग होम में निधन हो गया.
वे नगर के सुपरिचित शिक्षक स्व रासबिहारी प्रधान के पुत्र एवम रेलवे पायलट राहुल प्रधान के छोटे भाई एवम व्याख्याता सुधीर प्रधानक एवम शशांक प्रधान के अग्रज थे. अतुल प्रधान वर्तमान में प्रदेश कोलता समाज के कोषाध्यक्ष थे. उनका अंतिम संस्कार पिथौरा मुक्तिधाम में किया जायेगा.
उनके निधन पर प्राचार्य मंच पिथौरा, एवं ब्लाक शिक्षक संघ पिथौरा ने शोक व्यक्त किया है.