बारनवापारा रवान डिप्टी रेंजर हेमंत कुमार परमार निलंबित

वन विकास निगम बारनवापारा परिमंडल के कक्ष क्रमांक 144 में आग से करोड़ो की स्वर्णकाष्ठ सागौन जलने की खबर देश डिजिटल में प्रकाशन के बाद हरकत में आये निगम के डी एम रमन सोनवाल ने डिप्टी रेंजर हेमंत कुमार परमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

0 275

- Advertisement -

पिथौरा| वन विकास निगम बारनवापारा परिमंडल के कक्ष क्रमांक 144 में आग से करोड़ो की स्वर्णकाष्ठ सागौन जलने की खबर देश डिजिटल में प्रकाशन के बाद हरकत में आये निगम के डी एम रमन सोनवाल ने डिप्टी रेंजर हेमंत कुमार परमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। बहरहाल पूर्व में उक्त क्षेत्र में पदस्थ डिप्टी रेंजर के के पटेल को वन रक्षक एवम डी एम साव को डिप्टी रेंजर का प्रभार सौंपा गया है।

  • महुआ बीनने वालो की लापरवाही से आग लगी थी

वन विकास निगम रवान के रेंजर ए के एक्का ने अग्निकांड क्षेत्र में पदस्थ हेमंत कुमार परमार के निलंबन की पुष्टि करते हुए बताया कि उक्त क्षेत्र में महुआ बीनने वालो की लापरवाही से आग लगी थी।जिसे डयूटी में तैनात डिप्टी रेंजर बुझाने में नाकामयाब रहा।

पढ़ें : बारनवापारा के रवान रेंज में लाखों का सागौन राख

- Advertisement -

श्री एक्का ने क्षेत्र में फायर वाचर नियुक्ति की बात भी कही।इसके बावजूद डिप्टी रेंजर परमार की लापरवाही के कारण उन्हें निलंबित किया गया है। निगम के डी एम रमन सोनवाल लगातार क्षेत्र का दौरा कर जंगल की सुरक्षा का जायजा ले रहे है।

  • डिप्टी रेंजर के के पटेल वापस रवान

अभी वन विकास निगम क्षेत्र में स्टाफ की कमी है लिहाजा इस क्षेत्र में पूर्व में पदस्थ डिप्टी रेंजर के के पटेल को वापस रवान स्थान्तरित करवा कर उसे वन रक्षक का प्रभार दिया गया है। बहरहाल निगम क्षेत्र में आग लगने से सागौन के करोड़ो के लट्ठे जल कर रख हो गये |

deshdigital के लिए रजिंदर खनूजा

Leave A Reply

Your email address will not be published.