अवैध शराब: महिलाओं का धावा, तीन आरोपी पुलिस के हवाले

महासमुंद जिले के पिथौरा इलाके के ग्रामों  में महुआ की कच्ची शराब से ग्राम के बिगड़ते माहौल को देखते हुए ग्राम राजा सवैया की महिलाओं ने तीन अवैध शराब बनाने वालों के यहां दबिश देकर उनके घरों से महुआ लाहन एवम शराब सहित आरोपियों को पुलिस के हवाले किया है.

0 123

- Advertisement -

पिथौरा| महासमुंद जिले के पिथौरा इलाके के ग्रामों  में महुआ की कच्ची शराब से ग्राम के बिगड़ते माहौल को देखते हुए ग्राम राजा सवैया की महिलाओं ने तीन अवैध शराब बनाने वालों के यहां दबिश देकर उनके घरों से महुआ लाहन एवम शराब सहित आरोपियों को पुलिस के हवाले किया है. उक्त मामले में पुलिसिया कार्यवाही करवाने के लिए भी ग्रामीण महिलाओं को खासी मशक्कत करनी पड़ी.

ग्रामीण सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को ग्राम राजा सेवइयां में अपने ग्राम राजा सेवैया में महुआ शराब से बिगड़ते माहौल और पुलिस द्वारा शिकायतों के बाद भी कार्यवाही नहीं करने से परेशान ग्राम के महिला समूह की माधुरी पटेल के नेतृत्व में दर्जनों महिलाओं ने अवैध शराब निर्मातातो के घरों में धावा बोल कर भारी मात्रा में महुआ लाहन एवम देशी अवैध शराब पकड़ी.

पिथौरा में चोरों से बचने अब रतजगा, पुलिस से भरोसा उठाप्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अवैध शराब पकड़ने के बाद समूह की महिलाओं ने 3 आरोपियों को पकड़ कर उन पर कार्यवाही हेतु अबकारी एवम पुलिस को लगातार सूचना भेजी परन्तु किसी ने भी कार्यवाही करने की जहमत नही उठायी. अंततः जब इस मामले की जानकारी कुछ पत्रकारों तक पहुंची  तब कहीं जाकर पुलिस ने समूह महिलाओं से तीन आरोपियों को कब्जे में लेकर थाना में ही महुआ लाहन नष्ट कर अवैध शराब जप्ती की कार्यवाही की गई.

पुलिस से जानकारी मिली कि ग्राम राजसेवैया के परमानन्द ध्रुव एवम युवराज बघेल पर अबकारी एक्ट 34( 2) के तहत एवम एक आरोपी हुसराम बघेल पर धारा 34 (1) के तहत कार्यवाही की गई है. ज्ञात हो कि स्थानीय पुलिस की निष्क्रियता से क्षेत्र में महुआ शराब निर्माण एवम चोरी की घटनाओं में अचानक वृद्धि दर्ज की जा रही है.

- Advertisement -

जंघोरा से दुपहिया चोरी
शुक्रवार की रात भी समीप के ग्राम जंघोरा से एक दुपहिया अज्ञात चोर ने पर कर दी जिसकी सीसी कैमरे में वीडियो सहित शिकायत की गई है. परन्तु इन पंक्तियों के लिखे जाने तक पुलिस ने मामला दर्ज नही किया है. सप्ताह भर पूर्व ही एक ओर दुपहिया चोरी की घटना हो चुकी है.

विगत 30 जुलाई को प्रातः 10:55 बजे वार्ड 7 कुम्हार पारा में रखी बाईक सीडी डीलक्स लाल रंग सीजी 06 जीके 0242 चोरी हो गई.अजय कुमार सिन्हा निवासी वार्ड 2 निवासी अपने काम से गया था. वापस आने पर गाड़ी वहां नहीं प्रार्थी ने थाने में रिपोर्ट कर बाइक चोरी की जानकारी दी, जिस पर पुलिस ने 379 के तहत कार्रवाई की है.

deshdigital के लिये रजिंदर खनूजा

Leave A Reply

Your email address will not be published.