महासमुंद: NH-53 पर बाइक ट्रेलर के पीछे टकराई, सवार 3 युवकों की मौत

महासमुंद जिले में NH-53 बीती रात  सड़क हादसे में  3 युवकों की मौके पर मौत हो गई |  तीनों एक  बाइक पर सवार थे और वे  ट्रेलर के पीछे से जा टकराए| तीनों एक ही गाँव के निवासी थे |

0 284

- Advertisement -

महासमुंद| महासमुंद जिले में NH-53 बीती रात  सड़क हादसे में  3 युवकों की मौके पर मौत हो गई |  तीनों एक  बाइक पर सवार थे और वे  ट्रेलर के पीछे से जा टकराए| तीनों एक ही गाँव के निवासी थे |

मिली जानकारी के अनुसार कल  मंगलवार  रात 9.30 -9.45 बजे के आसपास ग्राम जोबा के तीन युवक एक बाइक (सीजी 06-GB-4363) पर सवार होकर वापस अपने घर लौट  रहे थे। NH-53 पर पटेवा थाना इलाके के तोरला पड़ाव  के पास  इनकी बाइक बेकाबू होकर ट्रेलर ट्रक के पीछे से जा टकराई |  इस हादसे में तीनों  युवक की मौत घटना स्थल पर ही हो गई।

जोबा के निवासी इन तीनो युवकों की उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच  है । समाचार लिखे जाने तक मृतक युवकों  कि पहचान नहीं हो सकी थी|

इस घटना की जानकारी मिलते ही पटेवा पुलिस  घटना स्थल पर पहुंची और युवकों के शव को पीएम के लिए तुमगांव अस्पताल पहुंचाया | फिलहाल ट्रेलर को पुलिस ने लिया अपने कब्जे में ले रखा है। मामले की जाँच जारी है |

- Advertisement -

हादसे की मिली तस्वीरों से साफ नजर आ रहा है कि बाइक सवार इन युवकों ने हेलमेट पहन नहीं था , इससे तीनों के सिर पर गंभीर चोटें पहुंची जो जानलेवा बनी |

बता दें NH-53 पर तेज रफ़्तार हादसों का सबब बना हुआ है | इसके अलावा अवारा मवेशियों के कारण भी कई घटनाएँ हो चुकी हैं |

file photo

बहरहाल, मंगलवार महासमुंद जिले के लिए हादसों वाला दिन रहा | महासमुंद जिले के बसना विकासखंड के रसोड़ा के 6 लोगों ने ओडिशा में मंगलवार दोपहर सड़क हादसे में जान गंवाई | इधर रात को पटेवा जोबा के 3 युवकों की सड़क हादसे में मौत की खबर आई|

Leave A Reply

Your email address will not be published.