कोरोना के बढ़ते मामलों को बीच रायपुर में मॉक ड्रिल

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देश के बाद देशभर के अस्पतालों में सोमवार को मॉक ड्रिल किया गया। रायपुर में भी कोरोना को लेकर सभी तरह की तैयारियां परखी गईं। कलेक्टर सर्वेश्वर भूरे ने रायपुर जिला अस्पताल में सुबह 10 बजे कोविड से निबटने की तैयारियों को जांचा।

0 31

- Advertisement -

रायपुर। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देश के बाद देशभर के अस्पतालों में सोमवार को मॉक ड्रिल किया गया। रायपुर में भी कोरोना को लेकर सभी तरह की तैयारियां परखी गईं। कलेक्टर सर्वेश्वर भूरे ने रायपुर जिला अस्पताल में सुबह 10 बजे कोविड से निबटने की तैयारियों को जांचा। इस दौरान अस्पताल में बेड की उपलब्धता, ऑक्सीजन सिलेंडर, आईसीयू बेड, मेडिसिन, पीपीई किट, डॉक्टर, पैरा मेडिकल स्टाफ और अन्य जरूरी व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई।

- Advertisement -

जिला अस्पताल में मॉक ड्रिल के बाद रायपुर कलेक्टर सर्वेश्वर भूरे ने जिला स्वास्थ्य अधिकारी, नगर निगम कमिश्नर समेत अन्य अधिकारियों की बैठक ली। जिले में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों की रोकथाम और जरूरी सुविधाओं को दुरुस्त करने के निर्देश भी दिए। जिले में कोरोना संक्रमण के 153 एक्टिव मरीज हैं। इनमें से 3 का ही इलाज हॉस्पिटल में चल रहा है, जबकि बाकी के 150 मरीज होम आइसोलेशन में हैं।

 रायपुर कलेक्टर सर्वेश्वर भूरे ने बताया कि “पिछले कुछ दिनों में कोरोना संक्रमण का ट्रेन्ड देखने से ऐसा लग रहा है कि, संक्रमण में वृद्धि हो रही है। कोरोना को लेकर आने वाले समय में क्या कार्य योजना रहेगी इस संबंध में बैठक ली गई है। आज सुबह मॉक ड्रिल भी किया गया है। वर्तमान में रायपुर मेडिकल कॉलेज और एम्स रायपुर में पर्याप्त बेड की सुविधा है। इसके अलावा जिला अस्पताल में सारी सुविधाएं उपलब्ध है ,विकासखंड स्तर और कम्युनिटी हेल्थ सेंटर में बेड उपलब्ध कराए जाने की बात हुई है। आने वाले दिनों में हम जिले में 1000 बेड की तैयारी रखेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.