नीलांचल संस्थापक सम्पत ने कहा, रक्तदान कर समाज के लिए बनें उदाहरण

नीलांचल सेवा समिति एवं बालाजी ब्लड डोनर फाउंडेशन के तत्वाधान में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन पिरदा के पंचायत भवन में किया गया। नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक संपत अग्रवाल ने श्री जगन्नाथ महाप्रभु की पूजा-अर्चना कर रक्तदान शिविर का विधिवत शुभारंभ किया।

0 130

- Advertisement -

बसना। नीलांचल सेवा समिति एवं बालाजी ब्लड डोनर फाउंडेशन के तत्वाधान में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन पिरदा के पंचायत भवन में किया गया। नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक संपत अग्रवाल ने श्री जगन्नाथ महाप्रभु की पूजा-अर्चना कर रक्तदान शिविर का विधिवत शुभारंभ किया।

श्री अग्रवाल ने रक्तदान शिविर में लोगों को जागरूक करते हुए कहा रक्तदान महादान है। कोई भी व्यक्ति रक्तदान कर किसी दूसरे के जीवन की रक्षा कर सकेगा। रक्त की कमी से बहुत से मरीजों की मौत हो जाती है। उन्होंने कहा कि रक्तदान करना एक पुण्य का  कार्य है।

इस शिविर के माध्यम से लोगों को यह भी बताया जा रहा है कि रक्तदान करने से शरीर में किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं होती है बल्कि रक्तदान करने से शरीर में कई फायदे होते हैं। रक्तदान कर समाज के लिए उदाहरण बनने की बात कही।

- Advertisement -

शिविर में 87 लोगों ने किया रक्तदान

विशाल रक्तदान शिविर में करीब 87 लोगों ने रक्तदान किया। नीलांचल के संस्थापक सम्पत अग्रवाल ने समस्त रक्तदानदाताओं को नीलांचल सेवा समिति व बालाजी फाउंडेशन द्वारा मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित कर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। शिविर में मास्क, सेनेटाइजर व फल वितरण किया गया।

बालाजी फाउंडेशन से ब्रजेश चौबे ने बताया रक्तदान के लिए प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को हर 3 महीने में रक्त दान करना चाहिए। रक्तदान करने से ना केवल जरूरतमंद लोगों का बल्कि स्वयं के स्वास्थ्य में भी बहुत सारे फायदे होते हैं।

इस दौरान शिविर में नगर पंचायत बसना के अध्यक्ष गजेंद्र साहू, पिरदा प्रभारी उत्तर पटेल, सह प्रभारी शिशुपाल प्रधान, ललित साहू, सरपंच पिरदा आतराम चौहान, सचिव कृष्ण कुमार चौहान, पीआरओ अश्विनी प्रधान, बसना प्रभारी कामेश बंजारा, सह प्रभारी आकाश सिन्हा, भगत देवरी प्रभारी किरण पटेल, बिजराभांठा प्रभारी संतलाल नायक, सह प्रभारी टिकेश्वर सिदार, पथरला नीलांचल सेक्टर प्रभारी वीरेंद्र प्रधान, सिंघनपुर प्रभारी चमरा स्वर्णकार, लखपति नायक, आशीष पटेल, नवीन प्रधान समेत नीलांचल सदस्य व श्री बालाजी ब्लड फाउंडेशन की टीम उपस्थित रहे। उक्त शिविर को सफल बनाने विधिक सलाहकार शीत गुप्ता, जर्नलिस्ट प्रकाश सिन्हा का विशेष योगदान रहा।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.