गढ़फुलझर में श्री नानकसर साहिब समिति की बैठक में कई प्रस्तावों को हरी झंडी

 गुरुद्वारा श्री नानकसर साहिब समिति कार्यकारिणी की आम सभा गढ़फुलझर गुरुद्वारा में बुधवार को सम्पन्न हुई।बैठक में गुरुद्वारा निर्माण सम्बंधित अनेक प्रस्ताव को हरी झंडी देकर निर्णय पारित किया।

0 517

- Advertisement -

पिथौरा।  गुरुद्वारा श्री नानकसर साहिब समिति कार्यकारिणी की आम सभा गढ़फुलझर गुरुद्वारा में बुधवार को सम्पन्न हुई।बैठक में गुरुद्वारा निर्माण सम्बंधित अनेक प्रस्ताव को हरी झंडी देकर निर्णय पारित किया।

आम सभा मे पारित निर्णय के अनुसार गुरुद्वारा श्री नानकसर साहिब का निर्माण ग्राम गढ़फुलझर की पंजीकृत सोसाइटी गुरुद्वारा श्री नानकसर साहिब के मार्गदर्शन एवम अधीन में किया जाना है। समिति का पंजीयन क्र 122202148774/27-12-21 एवम अन्य सेवाभाव समितियां ,  कार सेवा,प्रबंधक कमेटियां अपनी सेवाएं श्री नानकसर साहिब गढ़फुलझर के मार्गदर्शन में सेवाएं दे सकती है।

पूर्व में समस्त आयोजनों में प्राप्त आर्थिक राशि गुरुद्वारा श्री नानकसरसाहिब द्वारा जारी रसीदों के माध्यम से ही स्वीकार योग्य होंगे।जिसका क्रय विक्रय विधिवत सोसाइटी के रजिस्टर में दर्ज रहेगा। भविष्य में होने वाले आयोजनों एवम सेवा से प्राप्त राशि एवम सामग्री इन्ही रसीदों एवम स्टाफ पंजी में दर्ज किया जाएगा। इसके अतिरिक्त अन्य कोई भी रसीद अवैध होगी। अलग रसीदों का उपयोग करने वालो पर कमेटी कानूनी कार्यवाही कर सकेगी।

गुरुद्वारा श्री नानकसर साहिब गढ़फुलझर पंजीयन 122202148774 का अधिकृत वेबसाइट फेसबुक ट्यूटर एवम यूट्यूब अकाउंट की जानकारी बैंक अकाउंट के साथ जारी कर दी जाएगी।जिसे कमेटी सम्पादित कर पोस्ट कर सकेगी।

- Advertisement -

 3 नए संरक्षक बनाये गए

बैठक में बसना के भगत राम वाधवा,जीतसिंह छाबड़ा एवम जसपाल सिंह सिद्धू को संरक्षक हेतु नाम प्रस्तावित होने पर संरक्षक बनाया गया है। इसके अलावा जोगेंद्र सिंह जटाल एवम सतपाल सिंह को सर्वसम्मति से कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किया गया। आकस्मिक निर्णय एवम निर्माण आदि हेतु हरजिंदर सिंह ,जगपाल सिंह ,जसपाल सिंह को अधिकृत किया गया। गुरुद्वारा कमेटी के सदस्य समिति की बैठक के अलावा अन्य किसी बैठक या गतिविधियों में बिना सहमति के प्रस्ताव कार्यवाही हुए सहभागिता कर अपना अभिमत देते है तो वह अनाधिकृत होगा।

बैठक में उपस्थिति

गढ़फुलझर में आयोजित उक्त बैठक में भूपेंद्र सिंह शेरगिल,रंजीत सिंह वालिया,मंजीत सिंह मुल्तानी, जिन्दर सिंह गिल,सुरिंदर सिंह बल,गुरविंदर सिंह,अवतार सिंह ओबेरॉय,रिंकू ओबेरॉय, हरिकिशन सिंह राजपूत,राजकिशोर तेजवानी,भगत राम वाधवा,जसपाल सिंह सिद्धू, हरजिंदर सिंह हरजू,जनरल सिंह, परमजीत सिंह पिंकू, जगपाल सिंह, जग्गू बलवीर सिंह, जतिंदर सिंह बंटी,तरसेम सिंह, जोगिंदर सिंह अवतार सिंह,सतपाल सिंह,जहांन सिंह रोबिन,रजत प्रीत सिंह, कुलवंत सिंह राजपाल, रविंद्र कौर ,दलजीत कौर ,तनवीर कौर ,रजनी कौर प्रीतम कौर सिमरन कौर  गुरदीप कौर गुरनाम कौर कुलदीप कौर,ईशा कौर,इशिका कौर, सुरजीत कौर जसविंदर कौर ,अमृता कौर,अमनप्रीत कौर, सरबजीत कौर एवम सरोज कोर उपस्थित थी।

बहरहाल जिले के बसना विकासखण्ड के ग्राम नानकसागर में श्री गुरुनानक देव जी के रुकने के प्रमाण मिलने के बाद अब गुरुद्वारा निर्माण का काम रफ्तार पकड़ रहा है | माना जा रहा है कि आगामी 1 से 2 वर्षों के भीतर ही नानक सागर का प्रस्तावित गुरुद्वारा अपने रूप में दिखाई देने लगेगा।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.