विश्व आदिवासी दिवस: आदिवासी समाज का अंकित ने किया फूलों से स्वागत

विश्व आदिवासी दिवस  पर अंकित बागबाहरा ने बागबाहरा स्थित अपने कार्यालय के सामने आदिवासी समाज गुलाब के फूलों की पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया. 

0 44

- Advertisement -

पिथौरा| विश्व आदिवासी दिवस  पर अंकित बागबाहरा ने बागबाहरा स्थित अपने कार्यालय के सामने आदिवासी समाज गुलाब के फूलों की पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया.

विश्व आदिवासी दिवस  पर पर्यटन मण्डल के सदस्य एवम कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आंकित बागबाहरा ने कोमाखान में निकले आदिवासी समाज के जुलूस में शामिल हो समाज जनों से मुलाकात की तत्पश्चात भगवान बूढ़ा देव शंकर महादेव की पूजा अर्चना की.
इस अवसर पर आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए अंकित ने शासन की योजनाओं के साथ साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा जन अपेक्षाओं के अनुरूप भेंट मुलाकात में घोषणा की थी. जिसमें कोमाखान क्षेत्र में शहीद वीर नारायण सिंह की मूर्ति की स्थापना,महाविद्यालय की स्थापना,स्वामी आत्मानंद विद्यालय की स्थापना जैसे जनकल्याणकारी काम थे .और आज ही महासमुंद में 100 से ज्यादा कमार जनजाति के लोगों को नौकरी दी गयी. लगभग 70 वन अधिकार पट्टे बांटे गए.

- Advertisement -

अंकित ने बताया कि आज उन्हें गर्व है कि उनका जन्म मां खल्लारी के आंचल में व सुअरमार गढ़ अंतर्गत व दयावती कंवर जैसी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की धरती में हुआ है . आगे शासन की योजनाओं पर अंकित ने बताया कि आज छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने प्रदेश में पेसा कानून लागू किया, जाति प्रमाणपत्र की प्रक्रिया को आसान किया गया. बच्चे के जन्म के साथ प्रमाण पत्र दिया जाएगा, राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव आयोजित का प्रदेश की संस्कृति को देश व विदेश में फैलाया,देव गुड़ी, घोटुल, मातगुड़ी,पेंनगुड़ी का विकास किया गया ,लोहंडीगुड़ा के 1700 किसानों की 4200 एकड़ जमीन वापस लौटाई, नक्सली हिंसा के कारण बंद हुए 327 विद्यालय पुनः शुरू किए गए,विश्व आदिवासी दिवस की छुट्टी दी गयी.

तेंदूपत्ता की कीमत 2500 से 4000 की गई ,29 नये एकलव्य विद्यालय स्वीकृत किये,प्रयास विद्यालय में आईआईटी में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को शिक्षा हेतु 40 हजार प्रतिवर्ष प्रोत्साहन राशि दिया जाएगा,दर्ज गलत प्रकरणों के कारण जेल में बंद 1327 आदिवासी रिहा और लगभग 778 का केस वापस लिया गया,5 लाख से ज्यादा आदिवासी परिवारों को वन अधिकार पट्टा दिया गया,आज 67 की वनोपज की खरीद शासन द्वारा की जा रही है प्रकार जैसे अनगिनत कार्य किये जा रहे है.

तत्पश्चात अंकित बागबाहरा ने बागबाहरा स्थित अपने कार्यालय के सामने गुलाब के फूलों की पुष्प वर्षा कर समाज जनों का भव्य स्वागत किया.  इस अवसर पर समाज के प्रमुख जनों में भीखम ठाकुर,मनोहर ठाकुर,बसंता ठाकुर,फूल सिंह ध्रुव,बुढ़ान सिंह ठाकुर,सुरेंद्र मांझी,कोमल सोम,माखन सोम,राजकुमार ध्रुव,धरम दीवान,थानसिंग दीवान,सहित राजेश राजपूत, वीरेंद्र शुक्ला,मुकेश ठाकुर, मंगलू राम ठाकुर, सालिक राम ठाकुर, तुलाराम ठाकुर, नरेंद्र ठाकुर, इंद्रकुमार चौहान,कन्हैया यादव,नारायण निषाद,केदारनाथ ध्रुव,श्यामा साहू,उत्तम साहू सुरेंद्र दीवान देवचरण देवांगन, रेखराम देशकर, निर्भय राम,राजू यादव,रिहान कोहली,करीम खान सहित काफी लोग उपस्थित रहे

Leave A Reply

Your email address will not be published.