विश्व आदिवासी दिवस पर उदयपुर में जुटे आदिवासी 

विश्व आदिवासी दिवस पर उदयपुर में भारी संख्या में आदिवासी जुटे. रैली निकाली. सांस्कृतिक आयोजन हुए और राष्ट्रपति एवं राज्यपाल के नाम का ज्ञापन सौंपा गया.

0 33

- Advertisement -

उदयपुर| विश्व आदिवासी दिवस पर उदयपुर में भारी संख्या में आदिवासी जुटे. रैली निकाली. सांस्कृतिक आयोजन हुए और राष्ट्रपति एवं राज्यपाल के नाम का ज्ञापन सौंपा गया.

संयुक्त आदिवासी समाज ब्लॉक ईकाई उदयपुर के तत्वाधान में 09अगस्त 2023 को विश्व आदिवासी/मूलनिवासी दिवस का आयोजन गोंडवाना महासभा, कंवर समाज रविदास समाज,उरांव (कुड़ुख) समाज, मंझवार समाज, अजाक्स, जी एस यु ,पंडो समाज,के संयुक्त तत्वावधान में रामगढ़ के सीताबेंगरा के सम्मुख स्थित शेड में किया गया. जिसमें समानता के सिद्धांत का पालन करते हुए बगैर मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि और अध्यक्ष के मंच पर केवल मूलनिवासी महापुरुषों के छायाचित्रों को स्थान दिया गया.
कार्यक्रम के आरंभ में तहसील/जनपद परिसर के सामने अमर शहीद वीरनारायण सिंह चौक पर पूजा अर्चना के बाद आक्रोश रैली का आयोजन मणिपुर में हिंसा एवं अन्य राज्यों में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति पर होने वाले शोषण, अत्याचार के अपराधियों को कठोर सजा दिलाने की अपील करते हुए पारंपरिक पोशाक और लोकनृत्यों के साथ रैली की शक्ल में नगर की परिक्रमा करते हुए रामगढ़ पहुंचकर उमड़ा सभा में तब्दील हो गया.

रैली की अगुवाई नवल सिंह वरकड़े ,विजय कोर्राम , रोहित टेकाम, गोविन्द वरकड़े , विनोद सिंह पोर्ते, रामजीत आरमोर, समल सिंह अर्मो, श्रवण वरकड़े, रावेन कोर्राम, नानसाय मिंज,श्री अनिल कुमार टोप्पो, देवसिंह करियाम, नीरज पैकरा भुनेश्वर पैकरा, तेजू राम पोर्ते,मनोहर उइके, देवलोचन उईके,बबलू तिग्गा, प्रदीप मरकाम, हीरासाय वरकड़े,तथा सामाजिक पदाधिकारी पी आर तिर्की, बलराम सिंह नेटी,, हीरा साय पोर्ते , भागवत पैकरा ,श्रीमती अमृता सिंह, श्रीमती रैमुनिया करियाम, श्यामलाल पंडो , इन्दरसाय पैंकरा ने की.

बौद्धिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम में सबसे पहले मूलनिवासी समाज के महापुरुषों के चित्रों पर सभी सामाजिक पदाधिकारी तथा अतिथियों ने पुष्प अर्पण किया तत्पश्चात आयोजन समिति के द्वारा उपस्थित जनप्रतिनिधियों जनपद अध्यक्ष भोजवन्ति सिंह, आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह, रोहित टेकाम, श्रीमती अमृता सिंह सरपंच, श्रीमती रैमुनिया करियाम बीडीसी, श्रीमती ललिता टेकाम सरपंच,चन्द्रभान सोरी सरपंच, छत्रपाल सिंह सरपंच, विनोद सिंह पूर्व सरपंच, पी आर तिर्की अध्यक्ष,नवल सिंह वरकड़े पूर्व अध्यक्ष, दिलीप सिंह सरोटिया ब्लाक उपाध्यक्ष गोंड़ महासभा, इन्दर साय पैंकरा,श्री बालसाय कोर्राम, श्यामलाल पंडो, जगेश्वर पैंकरा, सहादन सिंह,ललन सिंह धुर्वे पत्रकार, बलराम सिंह नेटी अध्यक्ष गोंड़ कर्मचारी कल्याण परिषद,गोलन सिंह पटेल, धीरन पंडो, पीताम्बर सिंह बिंझिया समाज, देवेन्द्र पेन्द्राम एस यु जिला अध्यक्ष, योगेन्द्र पेंकरा, श्रीमती गीता रवि संरक्षक रविदास समाज, शंकर राम रवि जिला अध्यक्ष रविदास समाज, नानसाय मिंज, अनिल टोप्पो, बबलु तिग्गा, मसत राम कमरो संरक्षक गोंड़महासभा, श्रीमती जगेश्वरी पोर्ते बलाक सचिव महिला प्रकोष्ठ गोंडवाना महासभा,डा बी एम कामरे, रामसिंह सरपंच सलका, तहसीलदार चंद्रशीला जायसवाल ,थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर का बैच लगाकर स्वागत किया गया. तत्पश्चात कार्यक्रम संचाकों द्वारा संविधान की प्रस्तावना का सामुहिक वाचन कराया गया.

- Advertisement -

देखें वीडियो

बौद्धिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में सर्वप्रथम आयोजन समिति के अध्यक्ष पीआर तिर्की द्वारा स्वागत भाषण दिया गया. उसके बाद पूर्व अध्यक्ष नवल सिंह वरकड़े द्वारा आदिवासी दिवस का उद्देश्य और सामाजिक एकता विषय पर उद्बोधन दिया गया. बौद्धिक कार्यक्रम की कड़ी में श्री देवसिंह करियाम ने आदिवासी संस्कृति पर अपनी बात रखते हुए बताया कि प्रकृति ही आदिवासी संस्कृति है और हम सबको प्रकृति की रक्षा करनी चाहिए, अनिल टोप्पो द्वारा आदिवासियों पर अत्याचार और शोषण, नानसाय मिंज द्वारा नशामुक्ति, रोहित टेकाम द्वारा यु सी सी , बालसाय कोर्राम द्वारा भूमि अधिग्रहण एवं पर्यावरण, सुश्री संध्या किरण लकड़ा द्वारा महिला सशक्तिकरण, एवं विनोद सिंह पोर्ते के द्वारा शिक्षा विषय पर अपने विचार व्यक्त किये गये.


सांस्कृतिक कार्यक्रम में कु संतोषी एवं साथी तथा कु रेविका एवं साथी कस्तुरबा आवासीय विद्यालय उदयपुर,कु शिवांगी चौधरी एवं साथी, तथा कु संध्या एवं साथी स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय उदयपुर,कु सुनैना प्रियंका ग्रूप एकलब्य विद्यालय रिखी उदयपुर,परसा ग्रूप, अनामिका एवं साथी,डुमरडीह, मंझवार समाज सितकालो द्वारा गौरा नृत्य, रामनगर पंचायत द्वारा बायर नृत्य,भकुरमा द्वारा गौरा नृत्य,कोरवा समाज खर्रानगर द्वारा नृत्य , सामुहिक नृत्य प्रस्तुत किया गया तथा रविन्द्र सिंह सर्वटे द्वारा जय सेवा गीत प्रस्तुत किया गया. एवं कार्यक्रम के अन्तिम पड़ाव में सभी प्रतिभागी कलाकारों को सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.
इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित तहसीलदार सुश्री चंद्रशीला जायसवाल के हाथ आदिवासियों एवं अनुसूचित जाति वर्ग पर मणिपुर सहित देश के विभिन्न भागों में हो रहे अत्याचारों पर रोक लगाने ,समान नागरिक संहिता से आदिवासी वर्ग पर संभावित दुष्प्रभाव सहित अन्य बिंदुओं पर राष्ट्रपति एवं राज्यपाल के नाम का ज्ञापन सौंपा गया.

सांस्कृतिक और बौद्धिक कार्यक्रम का संचालन बी बी राम संभागीय संयोजक रविदास समाज जन कल्याण सरगुजा संभाग, विजय कोर्राम सरपंच साल्ही, अनिल टोप्पो, द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। आभार प्रदर्शन रोहित सिंह टेकाम द्वारा किया गया.

deshdigital के लिए क्रांति कुमार रावत

Leave A Reply

Your email address will not be published.