50 लीटर हाथ भट्टी कच्चा महुआ शराब जब्त,आरोपी गिरफ्तार

उदयपुर पुलिस ने ग्राम झिरमिटी में  लगभग 50 लीटर हाथ भट्टी कच्चा महुआ शराब जब्त कर एक आरोपी गिरफ्तार किया है. 

0 22

- Advertisement -

उदयपुर| उदयपुर पुलिस ने ग्राम झिरमिटी में  लगभग 50 लीटर हाथ भट्टी कच्चा महुआ शराब जब्त कर एक आरोपी गिरफ्तार किया है.

पुलिस के मुताबिक थाना उदयपुर के थाना प्रभारी निरीक्षक कुमारी चंद्राकर को आज 22 /07/ 2023 को मुखबिर से सूचना मिली  कि ग्राम गिरमिटी निवासी देवनारायण गोड़ अपने घर में भारी मात्रा में कच्चा महुआ शराब बिक्री हेतु रखा है. सूचना पर हमराह स्टाफ के झिरमिटी निवासी देवनारायण के घर पहुंचे.   देवनारायण गोड़ की उपस्थिति में  घर के पास तलाशी लेने पर 10 लीटर क्षमता के 5 जरेकिन में लगभग 50 लीटर हाथ भट्टी कच्चा महुआ शराब बना हुआ  मिला. जिसे मौके पर ही जब्त  किया गया .

आरोपी के कृत्य धारा 34(2 )आबकारी एक्ट का अपराध सबूत पाए जाने से थाना उदयपुर में अपराध क्रमांक 107 / 2023 धारा 34(2 )आबकारी एक्ट कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया. संपूर्ण कार्यवाही निरीक्षक कुमारी चंद्राकर के मार्गदर्शन में सहायक उपनिरीक्षक गोमती प्रसाद यादव आरक्षक लाखन सैनिक अपीकेश्वर एवं समस्त उदयपुर स्टाफ का विशेष योगदान रहा.

- Advertisement -

देखें वीडियो 

बात दें पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री सुनील कुमार शर्मा के निर्देशन एवं वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में अपराध एवं अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने की मुहिम जारी है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.