उदयपुर NH130 पर वाहन की ठोकर से मादा भालू की मौत

उदयपुर में  NH 130 पर आज सुबह वाहन की ठोकर से एक मादा भालू की मौत हो गई |

0 508
Wp Channel Join Now

उदयपुर| उदयपुर में  NH 130 पर आज सुबह वाहन की ठोकर से एक मादा भालू की मौत हो गई |

मिली जानकारी के मुताबिक  NH 130 पर थाना के समीप सुबह 6 बजे करीब लगभग 3 वर्ष का मादा भालू  सड़क पार करने के  दौरान वह अज्ञात वाहन की चपेट में आ गई  और मौके पर ही उसकी मौत हो गई ।

घटना की सूचना पर पर वन अमला डाँड़गांव परिक्षेत्र सहायक दुर्गेश सिंह के नेतृत्व में वन रक्षक शशिकांत सिंह, गिरीश बहादुर सिंह, अमरनाथ राजवाड़े, दिनेश तिवारी और भरत सिंह घटना स्थल पहुंचकर पंचनामा पश्चात शव को उठाकर शव परीक्षण हेत नर्सरी उदयपुर लेकर आए ।

पशु चिकित्सक सन्तोष पैकरा के द्वारा शव परीक्षण किया गया । शव परीक्षण में पाया गया कि सीने में अंदरूनी चोट की वजह से भालू की मौत हुई है।

वन परिक्षेत्राधिकारी सपना मुखर्जी और वन अमला की टीम द्वारा पंचनामा पोस्टमार्टम की कार्रवाई पूर्ण करने के बाद भालू के शव का नर्सरी उदयपुर में ही अंतिम संस्कार किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.