अच्छी पहल : छात्रों में पुलिस के प्रति डर और बनी नकारात्मक छवि ख़त्म हुई

छात्रों में पुलिस के प्रति डर और बनी नकारात्मक छवि दूर हुई , अपने उनके अधिकारों के संबंध में  जानकर बालक  छात्रावास उदयपुर के छात्र इस अच्छी पहल से काफी खुश नजर आए|

0 70

- Advertisement -

उदयपुर| छात्रों में पुलिस के प्रति डर और बनी नकारात्मक छवि दूर हुई , अपने उनके अधिकारों के संबंध में  जानकर बालक  छात्रावास उदयपुर के छात्र इस अच्छी पहल से काफी खुश नजर आए|

सरगुजा संभाग केउदयपुर  में  14 से 20 नवम्बर तक आयोजित बाल सुरक्षा सप्ताह के तहत बालक छात्रावास उदयपुर के छात्रों को थाना का भ्रमण कराया गया|

छात्रों को इस दौरान उन्हें कानूनी जानकारियां दी गई| पुलिस की कार्यप्रणाली वैधानिक गतिविधियों व बाल अधिकारों के बारे में   बताया गया| सौहार्दपूर्ण वातावरण के बीच छात्र काफी खुश नजर आए।

उन्होंने थाना परिसर का निरीक्षण किया साथ ही थाना प्रभारी व विवेचक कक्ष में जाकर पुलिस के कार्यप्रणाली का बारीकी से अवलोकन किया।

- Advertisement -

थाना प्रभारी धीरेंद्र नाथ दुबे ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को उनके अधिकारों के संबंध में जागरूक करने के साथ समाज में व्याप्त बालश्रम व बाल अपराध के विरुद्ध अभियान चलाना है एवं इसके शिकार बच्चों को रेस्क्यू करते हुए अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करना है |

बालकों के मन में पुलिस के प्रति व्याप्त भय को दूर करने के उद्देश्य से स्कूली छात्र छात्राओं को थाना का भ्रमण कराया जा रहा है|

14 से 20 नवंबर तक आयोजित उक्त बाल सुरक्षा सप्ताह में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन नियमित रूप से किया जा रहा है।

साभार : deshdigital के लिए उदयपुर से क्रांति कुमार रावत

Leave A Reply

Your email address will not be published.