अच्छी पहल : छात्रों में पुलिस के प्रति डर और बनी नकारात्मक छवि ख़त्म हुई

छात्रों में पुलिस के प्रति डर और बनी नकारात्मक छवि दूर हुई , अपने उनके अधिकारों के संबंध में  जानकर बालक  छात्रावास उदयपुर के छात्र इस अच्छी पहल से काफी खुश नजर आए|

0 73
Wp Channel Join Now

उदयपुर| छात्रों में पुलिस के प्रति डर और बनी नकारात्मक छवि दूर हुई , अपने उनके अधिकारों के संबंध में  जानकर बालक  छात्रावास उदयपुर के छात्र इस अच्छी पहल से काफी खुश नजर आए|

सरगुजा संभाग केउदयपुर  में  14 से 20 नवम्बर तक आयोजित बाल सुरक्षा सप्ताह के तहत बालक छात्रावास उदयपुर के छात्रों को थाना का भ्रमण कराया गया|

छात्रों को इस दौरान उन्हें कानूनी जानकारियां दी गई| पुलिस की कार्यप्रणाली वैधानिक गतिविधियों व बाल अधिकारों के बारे में   बताया गया| सौहार्दपूर्ण वातावरण के बीच छात्र काफी खुश नजर आए।

उन्होंने थाना परिसर का निरीक्षण किया साथ ही थाना प्रभारी व विवेचक कक्ष में जाकर पुलिस के कार्यप्रणाली का बारीकी से अवलोकन किया।

थाना प्रभारी धीरेंद्र नाथ दुबे ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को उनके अधिकारों के संबंध में जागरूक करने के साथ समाज में व्याप्त बालश्रम व बाल अपराध के विरुद्ध अभियान चलाना है एवं इसके शिकार बच्चों को रेस्क्यू करते हुए अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करना है |

बालकों के मन में पुलिस के प्रति व्याप्त भय को दूर करने के उद्देश्य से स्कूली छात्र छात्राओं को थाना का भ्रमण कराया जा रहा है|

14 से 20 नवंबर तक आयोजित उक्त बाल सुरक्षा सप्ताह में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन नियमित रूप से किया जा रहा है।

साभार : deshdigital के लिए उदयपुर से क्रांति कुमार रावत

Leave A Reply

Your email address will not be published.