उदयपुर: नवीन भव्य शिव मंदिर का होगा निर्माण, अखण्ड रामायाण पाठ, भूमि पूजन के साथ शुरू

बस स्टैण्ड उदयपुर के परिसर में स्थित शिव मंदिर परिसर में नवीन शिव मंदिर निर्माण की शुरूवात सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में हुई है। गुरूवार को उक्त मंदिर निर्माण की शुरूवात से पहले अखण्ड रामायाण का पाठ आयोजित किया गया जिसमें नगरवासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया|

0 100

- Advertisement -

उदयपुर| बस स्टैण्ड उदयपुर के परिसर में स्थित शिव मंदिर परिसर में नवीन शिव मंदिर निर्माण की शुरूवात सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में हुई है। गुरूवार को उक्त मंदिर निर्माण की शुरूवात से पहले अखण्ड रामायाण का पाठ आयोजित किया गया जिसमें नगरवासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया|

शुक्रवार को सुबह 9 बजे से मंदिर निर्माण समिति के पदाधिकारियों और गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में दीपेन्द्र महाराज मरवाही वाले के द्वारा भूमि पूजन का कार्यक्रम शुरू किया गया । दोपहर 12 बजे शिव मंदिर में रूद्राभिषेक आरंभ हुआ जोकि दोपहर 3 बजे तक चला सायं 04 बजे करीब अखण्ड रामायाण पाठ और भूमि पूजन का हवन पूर्णाहुति एवं विसर्जन के बाद पूजन का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। पूजन के पश्चात् युवा मित्र मंडली के सदस्यों द्वारा भव्य भण्डारा का आयोजन किया गया । भण्डारा का प्रसाद राहगीरों नगरवासियों तथा अन्य लोगों ने प्राप्त किया ।

 

- Advertisement -

विदित हो कि वर्तमान शिव मंदिर काफी पुराना और छोटा है इसके स्थान पर नया शिव मंदिर का निर्माण जन सहयोग से करने का निर्णय सभी नगरवासियों ने लिया । इसी कड़ी में नवीन शिव मंदिर निर्माण का ठेका अहमदाबाद गुजरात की श्री मां टेम्पल कंस्ट्रक्शन कंपनी को दिया गया। चर्चा के दौरान मंदिर निर्माण कंपनी के लाल जी ठाकोर ने बताया कि नागर शैली में मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है। मंदिर की कुल उंचाई नींव से 46 फीट होगी। मंदिर का शिखर 31 फीट का होगा।

नवीन शिव मंदिर का निर्माण होने में लगभग 01 वर्ष का समय लगेगा। भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान सिद्धार्थ सिंहदेव, शेखर सिंहदेव, कामेश्वर तिवारी, सुखराम यादव, विजय अग्रवाल, दिलीप गुप्ता, विक्की गुप्ता, बाबुराम अग्रवाल, गुरू सोनी, हरि सोनी, गंगाराम शर्मा, विजय जायसवाल, बिज्रेन्द्र प्रताप सिंह, महेन्द्र जायसवाल, सुभाष जायसवाल, सम्पूरन राय, प्रमोद कश्यप, श्यामलाल जायसवाल, राधेश्याम जायसवाल, बिनु मिश्रा,जगदीश जायसवाल, ओमप्रकाश सिंह, जीतु शर्मा, गोविन्दा साहू, सावन अग्रवाल, नवीन कश्यप, मनीष यादव, सतीश सोनी, राहुल सिंह, अविनाश श्रीवास्तव, अमन यादव, सूरज यादव, चंदन सोनी, भोला सोनी, शारदा महिला मंडल की सदस्यगण एवं ग्राम की अन्य महिला एवं पुरूष सदस्य शामिल रहे।

deshdigital के लिए क्रांतिकुमार रावत 

Leave A Reply

Your email address will not be published.