लीबिया के पश्चिमी जुवारा में नौका पलटी, 17 प्रवासियों के मरने की संभावना

लीबिया के समीप एक नौका पलटने के दर्दनाक हादसे में उसमें सवार 17 प्रवासियों की मौत होने की संभावना है।

0 55
Wp Channel Join Now

काहिरा । लीबिया के समीप एक नौका पलटने के दर्दनाक हादसे में उसमें सवार 17 प्रवासियों की मौत होने की संभावना है। संयुक्त राष्ट्र में प्रवासी मामलों की एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

‘इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन फॉर माइग्रेशन’ की प्रवक्ता सफा मसेहली ने सोमवार को बताया कि यह हादसा पश्चिमी शहर जुवारा में रविवार रात हुआ। रबर की एक नौका में 70 प्रवासी सवार थे और लीबिया तटरक्षकों ने मिस्र के 51 लोगों का बचा लिया है।

एक शव बरामद हुआ है और अन्य 16 लोग लापता है, जिनके डूबने की आशंका है। लीबिया में पिछले महीने भी दो नौका हादसे हुए थे, जिनमें करीब 80 प्रवासियों के मारे जाने की आशंका है। वहीं, इस साल 22 अप्रैल को सबसे भयावह नौका दुर्घटना हुई थी, जिसमें 130 लोग डूब गए थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.