क्रूज पर रेव पार्टी,शाहरुख़ खान का बेटा आर्यन खान समेत 8 हिरासत में

मुंबई तट पर एक क्रूज पर एक कथित रेव पार्टी में शनिवार देर रात छापेमारी के सिलसिले में आठ लोगों से पूछताछ की जा रही है| इनमें आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट, मुनमुन धमेचा, नुपुर सारिका, इसमीत सिंह, मोहक जसवाल, विक्रांत छोकर, गोमित चोपड़ा हैं | आर्यन खान बॉलीवुड किंग खान कहे जाने वाले अभिनेता शाहरुख़ खान का बेटा है |

0 56
Wp Channel Join Now

मुंबई| मुंबई तट पर एक क्रूज पर एक कथित रेव पार्टी में शनिवार देर रात छापेमारी के सिलसिले में आठ लोगों से पूछताछ की जा रही है| इनमें आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट, मुनमुन धमेचा, नुपुर सारिका, इसमीत सिंह, मोहक जसवाल, विक्रांत छोकर, गोमित चोपड़ा हैं | आर्यन खान बॉलीवुड किंग खान कहे जाने वाले अभिनेता शाहरुख़ खान का बेटा है |

नारकोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो (एनसीबी) ने कॉर्डिलिया नामक क्रूज शिप पर तब छापेमारी की थी, जब ये मुंबई से गोवा के लिए रवाना हुआ था| इस छापेमारी में एनसीबी को कोकीन, हशीश और एमडी जैसी ड्रग्‍स बरामद हुई हैं|

बॉलीवुड एक्‍टर के बेटों को अभी हिरासत में लिया गया है| अफसर उसके फोन को जब्‍त करके उसके मैसेज चैट की जांच कर रहे हैं|

समाचार एजेसी एएनआई से एनसीबी प्रमुख एस.एन. प्रधान ने कहा , ये दो सप्ताह तक चली जांच का परिणाम है। हमने खुफिया सूचनाओं पर कार्रवाई की और इसमें कुछ बॉलीवुड लिंक की संलिप्तता सामने आई है|

बताया जाता है कि एनसीबी के मुंबई जोनल डायरेक्‍टर समीन वानखेड़े को ड्रग्‍स के संबंध में टिप मिली थ|  इसके बाद वह और उनकी टीम यात्री बनकर शिप पर सवार हुए थे|

जैसे ही शिप मुंबई से निकलकर बीच समुद्र में पहुंचा तो उसमें रेव पार्टी शुरू हो गई थी| ऐसे में शिप में मौजूद एनसीबी के अफसरों ने छापेमारी करके ड्रग्‍स को अपने कब्‍जे में लिया और तलाशी अभियान चलाया|

उधर एक अफसर ने सीएनएन-न्‍यूज18 को बताया कि इस क्रूज शिप में यात्रा के लिए 1 लाख रुपये एंट्री फीस थी|  पिछले हफ्ते ही एनसीबी की मुंबई और गोवा टीमों ने एक संयुक्त अभियान में बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल के साथी गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स के भाई को ड्रग्स के मामले में गोवा से गिरफ्तार किया था|

सूत्रों के मुताबिक एनसीबी ने उसके पास से चरस भी बरामद किया है|  गैब्रिएला का भाई एजिसिलाओस डेमेट्रियड्स दक्षिण अफ्रीकी नागरिक है और उसे पिछले साल भी एनसीबी ने बॉलीवुड में कथित नशीली दवाओं के इस्‍तेमाल की जांच के तहत गिरफ्तार किया था|

Leave A Reply

Your email address will not be published.