झोपड़ी में आग, पति-पत्नी और 5 बच्चे जिन्दा जले

पंजाब के लुधियाना में बिहार निवासी मजदूर परिवार के 7 सदस्यों की जलने से मौत हो गई | मजदूर परिवार अपनी झोपडी में सो रहा था और इस दौरान आग लग गई | किसी को  बच निकलने का मौका नहीं मिला और जिंदा जलने से मौत हो गई।

0 164
Wp Channel Join Now

पंजाब के लुधियाना में बिहार निवासी मजदूर परिवार के 7 सदस्यों की जलने से मौत हो गई | मजदूर परिवार अपनी झोपडी में सो रहा था और इस दौरान आग लग गई | किसी को  बच निकलने का मौका नहीं मिला और जिंदा जलने से मौत हो गई।

लुधियाना पुलिस के मुताबिक बिहार से आया यह परिवार लुधियाना में रहकर मजदूरी करता था।  घटना मंगलवार रात डेढ़ बजे के बाद की बताई जा रही है। यह परिवार मक्कड़ कालोनी में एक झोपड़ी में रहता था। उनकी झोपड़ी में आग लग गई और इसके चलते सभी की जिंदा जलकर मौत हो गई। ये सभी लोग प्रवासी मजदूर थे अपनी झोपड़ी में सो रहे थे, उसी वक्त आग लग गई।  मृतकों में  पति-पत्नी और उनके 5 बच्चे शामिल हैं |

बताया गया कि स्थानीय लोगों ने बचाने की कोशिश की और दमकल की गाड़ियां भी पहुंची लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक परिवार के सातों लोग जिंदा जल चुके थे। (deshdesk)

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.