शादी से ठीक पहले दुल्हन जेवर-नगदी के साथ फरार

ओडिशा के गंजाम जिले में शादी से ठीक पहले दुल्हन जेवर-नगदी के साथ फरार हो गई | |पीड़ित युवक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है|

0 195

- Advertisement -

भुवनेश्वर| ओडिशा के गंजाम जिले में शादी से ठीक पहले दुल्हन जेवर-नगदी के साथ फरार हो गई | |पीड़ित युवक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है|

ओडिशा के गंजाम जिले में शादी का झांसा देकर ठगने और जेवर व नकदी लेकर दुल्हन के फरार हो जाने का मामला सामने आया है |पीड़ित युवक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है|

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओडिशा के गंजाम जिले का शिशिर कुमार सारंगी नामक युवक उसी बिल्डिंग में रहता था जहाँ यह युवती अपने परिवार के साथ रहती थी |

शिशिर करीब 4 महीने से यहाँ रह रहा था | उक्त युवती से उसके प्रेम सम्बन्ध बन गये | इसके बाद दोनों ने शादी का फैसला किया |

- Advertisement -

दोनों परिवार की सहमति के बाद शादी की तारीख तय की गई | निमंत्रण पत्र भी छपवाए गए।28 अप्रैल को दोनों की शादी होने वाली थी |

पीड़ित युवक शिशिर के मुताबिक युवती का परिवार चूँकि आर्थिक रूप से कमजोर था लिहाजा उसने शादी में होने वाले खर्च के लिए 1 लाख रूपये दिए थे |

25 अप्रैल को युवती का परिवार आया और कुछ जेवरातों की  मांग की  ताकि युवती को लेकर वे  अपने रिश्तेदारों को शादी का न्योता देने उनके घर जा सकें |

चूँकि शादी 3 दिन बाद थी, सब कुछ तय हो गया था। लिहाजा भरोसा कर सोने के गहने सौंप दिए| हमने उनके आने का इंतजार किया लेकिन 26 अप्रैल के बाद वे वहां से भाग गये|

बरहामपुर एएसपी असीम पांडा के मुताबिक , युवक ने शिकायत दर्ज कराई है। हमने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। जांच के बाद उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.