लखनऊ में पीएम की सुरक्षा: बालकनियों में कपड़े न टांगने की अपील

पीएम  नरेन्द्र मोदी की  लखनऊ यात्रा को देखते ऊँची इमारतों के  रहवाशियों को अपनी बालकनियों में कपड़े न टांगने की  अपील यूपी पुलिस द्वारा की गई है | ऐसा सुरक्षा के मद्देनजर किया जाना बताया गया है |

0 376
Wp Channel Join Now

पीएम  नरेन्द्र मोदी की  लखनऊ यात्रा को देखते ऊँची इमारतों के  रहवाशियों को अपनी बालकनियों में कपड़े न टांगने की  अपील यूपी पुलिस द्वारा की गई है | ऐसा सुरक्षा के मद्देनजर किया जाना बताया गया है | अब यह  फरमान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है |

यूपी पुलिस ने  लखनऊ के गोमती नगर  क्षेत्र में एक ऊंची इमारत के निवासियों से कहा है कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राज्य की राजधानी की तीन दिवसीय यात्रा के मद्देनजर अपनी बालकनियों में कपड़े न टांगें।

गोमती नगर के प्रभारी निरीक्षक प्रशांत कुमार मिश्रा द्वारा जारी आदेश में विशेष रूप से सरस्वती अपार्टमेंट का उल्लेख है जो सिग्नेचर बिल्डिंग के सामने स्थित है जहां आज से डीजीपी का अखिल भारतीय सम्मेलन होगा।

निवासियों से कहा गया है कि वे शुक्रवार से रविवार तक बालकनियों में अपने कपड़े न टांगने और इस दौरान किसी भी बाहरी के आने की भी  सुचना पुलिस को  दें | (deshdesk)

Leave A Reply

Your email address will not be published.