बेमेतरा हिंसा के विरोध में छत्तीसगढ़ बंद,पिथौरा भी बंद रहा

छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के बिरनपुर में हुई हिंसा की घटना के विरोध में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत राज्य के कई इलाके बंद रहे. इस दौरान कहीं से भी कोई अप्रिय घटना की खबर नही है. छत्तीसगढ़ बंद का आयोजन  विश्व हिंदू परिषद ने किया है.    

0 270
Wp Channel Join Now

रायपुर/ पिथौरा|  छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के बिरनपुर में हुई हिंसा की घटना के विरोध में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत राज्य के कई इलाके बंद रहे. इस दौरान कहीं से भी कोई अप्रिय घटना की खबर नही है. छत्तीसगढ़ बंद का आयोजन  विश्व हिंदू परिषद ने किया है.

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के बेमेतरा, कवर्धा, बालोद, दुर्ग-भिलाई, कोंडागांव, कांकेर, दंतेवाड़ा में बंद का असर सुबह से ही देखा जा रहा है. स्कूल,  पेटोल पंप, दुकानें व सब्‍जी मार्केट सहित अन्‍य प्रतिष्‍ठान सुबह से ही बंद है।

विश्व हिंदू परिषद के साथ भाजपा कार्यकर्ता बंद को लेकर सड़क पर उतरे और दुकानों को बंद कराया. कई स्‍कूलों को बंद कर दिया गया। बेमेतरा जिले में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालकर दुकानों को बंद कराया.

पिथौरा  में आज बेमेतरा के बरनपुर की घटना से आक्रोशित हिन्दू संगठनों ने रविवार को आनन फ़ानन में बैठक लेकर सोमवार साप्ताहिक बाजार होने के बावजूद नगर बन्द का आव्हान कर दिया. इसके लिए व्यापारी एकता मंच ने भी अपना समर्थन दे दिया. आज सुबह से बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा एवम भाजयूमो के कार्यकर्ता नगर में घूम घूम कर बन्द का आव्हान करते हुए खुल रही दुकानों को खुलने ही नही दिया गया. जिससे सुबह से ही नगर के मुख्यमार्ग एवम भीड़ भाड़ वाले बार चौक में सन्नाटा छाया रहा.

मेडिकल ,परिवहन बन्द से मुक्त

आज के बन्द के दौरान मेडिकल स्टोर्स , अस्पताल , शिक्षा संस्थान , सरकारी कार्यालय के अलावा परिवहन पूरी तरह बन्द से मुक्त देखे गए. बसे पूर्व की तरह बेरोकटोक चलती रही. बन्द के दौरान सब्जी बाज़ार पूरी तरह बन्द करवा दिए गए. होटल रेस्टोरेंट , कपड़ा किराना सहित अन्य सभी तरह की दुकानें बंद रही. इन पंक्तियों के लिखे जाने तक नगर बन्द किंतु शांति पूर्वक है.

आज के बन्द में मुख्यतः भाजपा के वरिष्ठ नेता शंकर अग्रवाल,शशि डड़सेना, नरेश सिंघल,प्रेमशंकर पटेल,राजेश चौधरी,विकी सलूजा, राजू अजमानी,स्वप्निल तिवारी सहित दर्जनों भाजपा एवम अन्य हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता मौजूद थे.

देखें वीडियो राजधानी का

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.