21 महीने से शतक नहीं लगा पाये हैं विराट

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का बल्ला पिछले काफी समय से खामोश है। विराट पिछले 21 महीने से किसी भी प्रारुप में शतक नहीं लगा पाये हैं।

0 41

- Advertisement -

लॉर्ड्स । भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का बल्ला पिछले काफी समय से खामोश है। विराट पिछले 21 महीने से किसी भी प्रारुप में शतक नहीं लगा पाये हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भी वह बड़ी पारी नहीं खेल पाये। विराट ने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 42 जबकि दूसरी पारी में 20 रन बनाए।

विराट ने अंतिम बार शतक 23 नवंबर 2019 को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में लगाया था। इसके बाद से ही करीब 21 महीने से वह एक भी शतक नहीं लगा पाये हैं। इस दौरान पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने 7 शतक लगाये हैं।

विराट की आंखिरी 49 पारियों की बात करें तो वे इस दौरान 10 टेस्ट की 17 पारी में सिर्फ 3 अर्धशतक लगा सके हैं। 74 रन उनका सबसे बड़ा स्कोर रहा।

- Advertisement -

24 की औसत से 407 रन बनाए। एकदिवसीय की 15 पारियों में कोहली ने 8 अर्धशतक लगाये। वहीं 89 रन उनका सबसे बड़ा स्कोर रहा। 43 की औसत से 649 रन बनाए।

वहीं टी20 की बात करें तो उन्होंने 17 पारियों में 6 अर्धशतक लगाये। नाबाद 94 रन उनका सबसे अधिक स्कोर रहा। 64 की औसत से 709 रन बनाए।

अगर तीनों प्रारुपों को देखें तो विराट ने 49 पारियों में 41 की औसत से 1765 रन बनाए और 17 अर्धशतक लगाये हैं। इससे पहले कोहली के करियर को देखें तो उन्होंने 438 पारियों में 57 की औसत से 21172 रन बनाए थे।

इस तरह से उनका औसत भी 57 से घटकर 41 पर आ गया है। वहीं इससे भारतीय टीम को प्रदर्शन भी प्रभावित हुआ है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.