छत्तीसगढ़: शनिवार 5525 नए मरीज ,8 मरीजों ने दम तोड़ा

  छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है|  आज शनिवार नए कोरोना मरीजों का आंकड़ा कल शुक्रवार से कम रहा पर 8 मरीजों ने दम तोड़ा|

0 85

- Advertisement -

रायपुर|  छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है|  आज शनिवार नए कोरोना मरीजों का आंकड़ा कल शुक्रवार से कम रहा पर 8 मरीजों ने दम तोड़ा|

छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग द्वारा  जारी मेडिकल बुलेटिन  के मुताबिक प्रदेश में आज 5525 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान की गई है. वहीं कोरोना संक्रमित 8 मरीज की मौत हुई |  4240 मरीज स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए।

छत्तीसगढ़  प्रदेश की औसत पाजिटिविटी दर 9.74 प्रतिशत| आज 15 जनवरी की स्थिति में प्रदेश की पाॅजिटिविटी दर 9.74 प्रतिशत है। प्रदेश के 07 जिलों  में पाजिटीविटी दर 4 प्रतिशत कम रही| इनमें  गरियाबंद, बेमेतरा, बला ैदाबाजार, बस्तर, बलरामपुर, कबीरधाम एवं बीजापुर  हैं ।

- Advertisement -

छत्तीसगढ़ में आज 56 हजार 717 सैम्पलों की जांच में सबसे अधिक मरीज राजधानी रायपुर में 1692 मिले ,  रायगढ़ 663,  दुर्ग 653 रहा |

50 से कम जिलों में जिला महासमुन्द से 48, बलरामपुर से 43, कबीरधाम से 39,  मरवाही से 33, कोण्डागांव 28, बस्तर से 27, सुकमा से 25, नारायणपुर 24, बेमेतरा से 20, गरियाबंद से 9 एवं बीजापुर से 5 का   संक्रमित पाए गए।

 

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.