छत्तीसगढ़ में एक दिन में 13834 नए संक्रमित, 175 मौतें

छत्तीसगढ़ में फिर कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा

0 23

- Advertisement -

रायपुर | छत्तीसगढ़ में फिर कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। रविवार को जहां कोरोना एक्टिव मरीज कम मिले थे, वहीं 24 घंटे बाद सोमवार को प्रदेश  में नए संक्रमित मरीज 13834 मिले हैं। मौत का आंकड़ा 175 पहुंच चुका है। वहीँ  11604 संक्रमित स्वस्थ्य होकर घर लौटे हैं।

सोमवार को प्रदेश भी कोरोना के 48673 टेस्ट हुये। इस एक दिन में 13834 नये मरीज सामने आये। कोरोना की वजह से प्रदेश भर में 175 मरीजों की मौत भी हुई है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में 13834 नये मरीज मिले हैं। संक्रमण दर 28.42 प्रतिशत रही। एक सप्ताह बाद यह लगातार दूसरा दिन है जब संक्रमण दर 30 प्रतिशत से कम रही है।

- Advertisement -

प्रदेशभर में बीते 24 घंटे में 48673 लोगों ने कोरोना की जांच करवाई है। जिसमें रायपुर जिले में संक्रमण और मौत का आंकड़ा अभी भी सबसे ज्यादा है। रायपुर में 2378 संक्रमित मरीज मिले हैं, वही 68 लोगों की मौत भी हुई है।  दुर्ग में 1761 संक्रमित और 8 की मौत, बिलासपुर में 721 पॉजिटिव मरीज 29 की मौत, राजनांदगांव में 239 पॉजिटिव और 6 की मौत हुई है। इसी तरह प्रदेश के अन्य जिलों में भी संक्रमण की स्थिति बिगड़ती हुई दिखाई दे रही है।

कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के बीच छत्तीसगढ़ में टीकाकरण जोर शोर से सभी जिलों में हो रही है। प्रदेश में 16 जनवरी से शुरू हुई टीकाकरण में अब तक 17 प्रतिशत लोगोने का टीकाकरण हो चुका है। प्रदेश में अब कोविशिलङ और कोवेक्सिन दोनों ही टीके लगवाए जा रहे हैं।

सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक महासमुंद जिले में सबसे अधिक 112 फीसदी टीकाकरण हुआ है। इस मामले में रायपुर जिला काफी पीछे है जहां महज 15 फीसदी लोग टीकाकृत हुए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.