छत्तीसगढ़ में कोरोना: शनिवार को 82 नए मामले , 2 मौतें

छत्तीसगढ़ में आज शनिवार को कोरोना के नए मामलों में तेजी से गिरावट देखने को मिली | आंकड़ा सौ से भी कम 82 पर पहुँच गया | जहाँ 2 मरीजों की मौत हुई वहीं 137 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए।

0 29

- Advertisement -

रायपुर | छत्तीसगढ़ में आज शनिवार को कोरोना के नए मामलों में तेजी से गिरावट देखने को मिली | आंकड़ा सौ से भी कम 82 पर पहुँच गया | जहाँ 2 मरीजों की मौत हुई वहीं 137 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए।

 आज 05 मार्च की स्थिति में  प्रदेश की पाॅजिटिविटी दर 0.44 प्रतिशत है।

आज प्रदेश भर में  हुए 18 हजार 470 सैंपलों की जांच में  से 82 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए  ।

- Advertisement -

प्रदेश में सबसे जयादा कबीरधाम जिले में 15 और रायपुर में 13 मरीज सामने आये |

प्रदेश के 10  जिलों में आज कोरोना का कोर्इ  नया मामला नहीं आया | इनमें  महासमुंद, रायगढ़, जांजगीर-चापा,सरगुजा, सूरजपुर, बलरामपुर, जशपुर, सुकमा, कांकेर और बीजापुर  हैं |

16 जिलों में 01 से  10 के मध्य कोरोना  संक्रमित पाए गए | इनमें  राजनांदगांव, बालोद, बेमेतरा, बलौदाबाजार, गरियाबंद, कोंडागांवव, दंतेवाड़ा से 01-01, मुंगेली से 02, बस्तर से 03, कोरिया से 04, बिलासपुर से 05, कोरबा, गारेला-पेंड्रा-मरवाही एवं नारायणपुर से 06-06, दुर्ग से 07, धमतरी से 08 संक्रमित पाए गए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.