जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में पिथौरा सशिमं के 4 छात्र चयनित

स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर के चार बच्चों का चयन जोनल स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी के लिए हुआ है. चयनित बच्चों में उप कथानक पर्यावरण अनुकूल सामग्री मीनाक्षी निर्मलकर रिवर क्लीनर सिस्टम प्रथम, पर्यावरण संबंधी चिंताएं गीतिका पटेल, आधुनिक पर्यावरण संरक्षण यंत्र प्रथम, सामूहिक परियोजना पर्यावरण संरक्षण मिली सोना ,लक्ष्मी सिन्हा, क्रांति पाल,ने विज्ञान सेमिनार में अपना स्थान बनाया है. 

0 199

- Advertisement -

पिथौरा| स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर के चार बच्चों का चयन जोनल स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी के लिए हुआ है. चयनित बच्चों में उप कथानक पर्यावरण अनुकूल सामग्री मीनाक्षी निर्मलकर रिवर क्लीनर सिस्टम प्रथम, पर्यावरण संबंधी चिंताएं गीतिका पटेल, आधुनिक पर्यावरण संरक्षण यंत्र प्रथम, सामूहिक परियोजना पर्यावरण संरक्षण मिली सोना ,लक्ष्मी सिन्हा, क्रांति पाल,ने विज्ञान सेमिनार में अपना स्थान बनाया है.
चयनित बच्चे अब जोनल स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में भाग लेंगे.  ज्ञात हो कि स्कूली बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने ,सृजनात्मक विकास करने ,अपने आसपास की समस्या के लिए नये आईडिया से समाधान निकालने हेतु जिला स्तरीय पंडित जवाहरलाल नेहरू पश्चिम भारत विज्ञान प्रदर्शनी एवं विज्ञान सेमिनार का आयोजन स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय महासमुंद में 22 सितंबर को वर्चुअल माध्यम से किया गया . जिसका मुख्य विषय प्रौद्योगिकी एवं खिलौने रहा।जिनके अंतर्गत 7 उप कथानक रखा गया था.

जिसमे जिले के सभी विकासखंड के कक्षा 8 से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़ कर मांडल प्रस्तुत किए।जिला स्तरीय उक्त विज्ञान मेला में पिथौरा विकासखंड के बाल वेज्ञानीक संस्कार शिक्षण संस्थान के संचालक युवा वैज्ञानिक गौरव चंद्राकर के मार्गदर्शन में तैयार किये गए.  विभिन्न विद्यालय के 12 बच्चों के मॉडल को प्रोजेक्ट सेमिनार में जिला स्तरीय विज्ञान मेले में चयन किया गया.

- Advertisement -

पिथौरा ब्लाक ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए सर्वाधिक मॉडल जोन स्तरीय विज्ञान मेला रायपुर के लिए चयनित हुए। जिसका आयोजन 30 सितंबर को शिक्षा महाविद्यालय रायपुर में आयोजित किया जाएगा जहां से इन मॉडलों का चयन राज्य स्तरीय विज्ञान मेले के लिए किया जाएगा.

इसमें सरस्वती शिशु मंदिर, शासकीय मिडिल अंग्रेजी कन्या विद्यालय पिथौरा के बच्चों का चयन किया गया है इसमें सरस्वती शिशु मंदिर के चयनित बच्चे उप कथानक पर्यावरण अनुकूल सामग्री मीनाक्षी निर्मलकर रिवर क्लीनर सिस्टम प्रथम, पर्यावरण संबंधी चिंताएं गीतिका पटेल आधुनिक पर्यावरण संरक्षण यंत्र प्रथम, सामूहिक परियोजना पर्यावरण संरक्षण मिली सोना ,लक्ष्मी सिन्हा, क्रांति पाल, विज्ञान सेमिनार में चयनित हुए.

सभी चयनित प्रतिभागियों को जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती एस चंद्रसेन, हिमांशु भारतीय सहायक संचालक, विज्ञान मेला जिला नोडल प्रभारी हेमेंद्र अचार्य, जगदीश सिन्हा, विकास खंड शिक्षा अधिकारी के के ठाकुर, अतुल प्रधान बीआरसीसी, आसाराम बरिहा प्राचार्य, अमृत लाल पटेल, श्रीमती विजय लक्ष्मी पटेल, जीएम साहू शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिथौरा, श्रीमती ज्योति जोशी प्राचार्य, रजिंदर खनूजा व्यवस्थापक सरस्वती शिशु मंदिर पिथौरा, नरेश नायक प्रधान पाठक ,पुष्पकांत साहू शासकीय कन्या मिडिल अंग्रेजी विद्यालय पिथौरा, खगेश्वर डडसेना संकुल समन्वयक, रमेश प्रजापति व्याख्याता शिक्षक गड़बेड़ा विद्यालय, श्रीमती सीमा गौरव चंद्राकर संस्कार शिक्षण संस्थान पिथौरा ,हेमंत खूंटे विज्ञान सभा पिथौरा ने अगले स्तर के लिए बधाई एवम् शुभकामनाएँ प्रेषित किए है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.