रिम्स में रैगिंग की जांच के लिए आठ सदस्यीय कमेटी गठित, 24 घंटे में देनी है रिपोर्ट

0 65

- Advertisement -

रांची| रिम्स में हुई रैंगिंग की घटना की जांच के लिए रिम्स प्रबंधन ने आठ सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। कमेटी डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ हीरेन बिरुआ की अध्यक्षता में बनायी गई है। घटना को लेकर रिम्स के चिकित्सा अधीक्षक डॉ विवेक कश्यप ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद संबंधित हॉस्टल के सुपरिटेंडेंट और अन्य लोगों को बुलाकर जानकारी ली गई है।

जिसके बाद कमेटी का गठन कर 24 घंटे में रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है। डॉ विवेक कश्यप ने कहा कि हॉस्टल में मादक पदार्थों का सेवन वर्जित है। जांच के बाद मामला पूरी तरह से स्पष्ट हो पाएगा।

जांच कमेटी में डॉ हीरेन बिरुआ के अलावा चिकित्सा उपाधीक्षक डॉ शैलेश कुमार त्रिपाठी, डेंटल के डीन डॉ एनएन सिंह, रिम्स के विजिलेंस ऑफिसर डॉ हैदर अली और हॉस्टल नंबर दो, तीन, चार और सात के वार्डन शामिल हैं।

- Advertisement -

बता दें कि शनिवार और रविवार को 2019 बैच के छात्रों और पीजी सीनियर्स के बीच 2020 बैच के छात्रों की रैगिंग को लेकर झड़प हुई थी। पीजी सीनियर्स रैगिंग करने और शोर-शराबा करने से मना कर रहे थे। जिसके बाद 2019 बैच और पीजी सीनियर्स के बीच नोकझोंक हो गई थी।

इसी को लेकर रविवार को 2019 बैच के छात्र पीजी सीनियर्स से शनिवार की घटना को लेकर माफी मांगने की मांग कर रहे थे, जिसके बाद मारपीटी भी हुई थी और बरियातू थाना के हस्तक्षेप के बाद मामले को शांत कराया गया था।

पूरी घटना के बाद रिम्स के स्टूडेंट्स डीन ने इंवेस्टिगेशन भी किया था, जिसके बाद सोमवार को अधीक्षक से मिलकर जांच कमेटी बनाने का निर्णय लिया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.