हैलो ज़िंदगी: नशे के विरुद्ध जन-जागरूकता अभियान पर कार्यशाला

छत्तीसगढ़ की रायपुर पुलिस द्वारा आयोजित “हैलो ज़िंदगी : नशे के विरुद्ध जन-जागरूकता अभियान” की कड़ी में 23 जुलाई 2023, रविवार को राजकुमार कॉलेज रायपुर के तृतीय व चतुर्थ वर्ग के कर्मचारियों के लिए कार्यशाला आयोजित की गई .

0 107

- Advertisement -

रायपुर| छत्तीसगढ़ की रायपुर पुलिस द्वारा आयोजित “हैलो ज़िंदगी : नशे के विरुद्ध जन-जागरूकता अभियान” की कड़ी में 23 जुलाई 2023, रविवार को राजकुमार कॉलेज रायपुर के तृतीय व चतुर्थ वर्ग के कर्मचारियों के लिए कार्यशाला आयोजित की गई . उक्त कार्यक्रम में सहयोगी संस्था वयं फाउंडेशन की सहभागिता रही.

कार्यक्रम में आज़ाद चौक थाना प्रभारी जितेन्द्र असैया व उनकी टीम के सदस्य, वयं फाउंडेशन से अध्यक्ष आभा बघेल, डॉ. भवानी प्रधान, डॉ. विभाषा मिश्र, मनीषा तिवारी, सोनल राजेश शर्मा, डॉ. सुरभि दुबे (मेकाहारा), अजय श्रीवास्तव व एच. एल. नायक (संकल्प नशा मुक्ति केंद्र) व अन्य मौजूद रहे .

- Advertisement -

विभिन्न प्रकार के नशे से होने वाले दुष्प्रभावों, नशे की पहचान, पारिवारिक और शारीरिक तकलीफों, उनसे बचने के उपाय, नशा मुक्ति केंद्र आदि की जानकारी देते हुए लोगों को जागरूक किया गया .

Leave A Reply

Your email address will not be published.