बलौदाबाजार पॉलीटेक्निक कॉलेज करुणा शुक्ला के नाम पर होगा -भूपेश

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बलौदाबाजार पॉलीटेक्निक कॉलेज का नामकरण पूर्व सांसद स्वर्गीय श्रीमती करुणा शुक्ला के नाम पर करने और ब्राम्हण समाज के लिए श्रीमती करूणा शुक्ला के नाम पर भवन निर्माण कराने की घोषणा की।

0 82

- Advertisement -

रायपुर| मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज बलौदाबाजार के विप्र वाटिका में आयोजित सर्व ब्राम्हण समाज के शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए बलौदाबाजार पॉलीटेक्निक कॉलेज का नामकरण पूर्व सांसद स्वर्गीय श्रीमती करुणा शुक्ला के नाम पर करने और ब्राम्हण समाज के लिए श्रीमती करूणा शुक्ला के नाम पर भवन निर्माण कराने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने माता कौशल्या की जन्मतिथि का पता लगाने के लिए अनुसंधान का आव्हान इतिहास विदों, विशेषज्ञों, धर्मगुरुओं से किया।

- Advertisement -

मुख्यमंत्री  ने आज बलौदाबाजार  प्रवास के दौरान वहां गौरव पथ गॉर्डन में डॉ. खूबचंद बघेल की अष्ट धातु से निर्मित 7 फिट ऊंची आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया। मुख्यमंत्री श्री बघेल छत्तीसगढ़ मानव कुर्मी क्षत्रिय समाज के अधिवेशन में शामिल होने बलौदाबाजार पहुंचे हैं। इस अवसर पर नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ शिव कुमार डहरिया राज्यसभा सांसद श्रीमती छाया वर्मा भी उपस्थित थीं।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.