छत्तीसगढ़: प्रेमिका की सड़ी लाश के साथ प्रेमी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के टिकरापारा थाना इलाके में पुलिस ने एक युवक को अपनी प्रेमिका की सड़ी लाश के साथ गिरफ्तार किया है. प्रेमिका महासमुंद की निवासी थी जबकि युवक तिल्दा का. दोनों लिव इन में थे. मामले कि जाँच जारी है.  

0 81
Wp Channel Join Now

रायपुर| छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के टिकरापारा थाना इलाके में पुलिस ने एक युवक को अपनी प्रेमिका की सड़ी लाश के साथ गिरफ्तार किया है. प्रेमिका महासमुंद की निवासी थी जबकि युवक तिल्दा का. दोनों लिव इन में थे. मामले कि जाँच जारी है.

मिली जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के टिकरापारा थाना इलाके में यह जोड़ा किराये में कमरा लेकर रह रहा था.  कमरे से जब तेज बदबू आई तो पड़ोसियों ने मकान मालिक और फिर पुलिस को सूचना दी. पुलिस पहुंची तो   युवक का कहना है कि उसकी प्रेमिका ने फांसी लगा ली थी. उसने लाश फंदे से उतारा पर डरकर किसी को नहीं बताया.

बताया गया कि  30 साल की महासमुंद निवासी बसंती यादव एमएममाई अस्पताल में काम करती थी. जहाँ   तिल्दा निवासी गोपी निषाद भी काम करता था. साथ में काम करते प्रेम होने के बाद दोनों एक साथ रहने लगे.   दोनों ने एक महीने पहले ही टिकरापारा का यह कमरा किराए में लिया था. गोपी  कुछ दिन से अस्पताल का काम छोड़ दिया था और कोई काम नहीं कर रहा था.

गोपी ने पुलिस को बताया कि बसंती ने उसके सोए रहने के दौरान फांसी लगाई. वह यह देखकर डर गया। उसने रविवार को लाश नीचे उतारी. वह जरूरी हुआ तो कमरे से बाहर निकला. वह दो दिन से वह नहीं नहाय था.

पुलिस के मुताबिक  युवती की मौत 2 दिन पहले हो चुकी है. युवती के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया.   बसंती की हत्या गोपी ने की या उसने फांसी लगाई है पीएम के बाद साफ हो सकेगा.

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.