आवारा कुत्तों के काटने से चीतल की मौत

समीप के देवपुर वन परिक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पकरीद के पास कक्ष क्रमांक 298 में आवारा कुत्तों के काटने से एक चीतल की मौत हो गयी है.

0 116

- Advertisement -

पिथौरा| समीप के देवपुर वन परिक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पकरीद के पास कक्ष क्रमांक 298 में आवारा कुत्तों के काटने से एक चीतल की मौत हो गयी है. ज्ञात हो कि  देवपुर वन परिक्षेत्र में अफसरों की लापरवाही को लेकर सुर्ख़ियों में रहा है.

मिली जानकारी के अनुसार आज गुरुवार को ग्राम पकरीद के जांच चौकी नाका के पास ग्राम के आवारा कुत्तों ने बेरियर के समीप एक चीतल को देखते ही उस पर हमला कर दिया. कुत्ते आराम से चीतल को नोचते रहे और वन अमला तमाशबीन बना रहा.कुत्तों के लगातार नोचे जाने से अंततः चीतल की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना के बाद काफी देर के बाद वन अधिकारी घटनास्थल पहुचे और मृत चीतल का पोस्टमोर्टम करवा कर उसे अग्नि के हवाले किया गया.

- Advertisement -

यह भी पढ़े: करंट से हाथी की मौत मामले में 2 गिरफ्तार, वनरक्षक निलंबित

दूसरी ओर देवपुर वन परिक्षेत्र अधिकारी ज्योति गुप्ता ने मीडिया को बताया कि घटना पकरीद बेरियर के समीप घटी. यहां आवारा कुत्तों ने नोच नोच कर चीतल को मार डाला. उसकी मौत की सूचना पर पीओआर कर पोस्टमार्टम  किया गया है. चीतल का अंतिम संस्कार कर दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही अग्रिम कार्यवाही की जाएगी.

deshdigital के लिए रजिंदर खनूजा

Leave A Reply

Your email address will not be published.