जमीन विवाद: 3 परिवार 5 दिनों से घर में कैद, छुड़ाने गई पुलिस पर भी पथराव

छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के सिंघोडा थाना अंतर्गत ग्राम रक्सा में 3 परिवार के कोई एक  दर्जन सदस्य विगत पांच दिनों से घर भीतर ही कैद हो गए है जमीन विवाद में फंसे उक्त परिवारों पर दूसरा पक्ष पत्थर बरसा रहा है.

0 141
Wp Channel Join Now

महासमुंद| छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के सिंघोडा थाना अंतर्गत ग्राम रक्सा में 3 परिवार के कोई एक  दर्जन सदस्य विगत पांच दिनों से घर भीतर ही कैद हो गए है जमीन विवाद में फंसे उक्त परिवारों पर दूसरा पक्ष पत्थर बरसा रहा है. पीड़ितों द्वारा 112 में काल करने पर पहुची 112 की टीम पर भी पथराव किये जाने से कल रात ग्राम में कुछ समय तनाव की स्थिति निर्मित हो गयी थी.अभी हालात सामान्य बताए जा रहे है.

मिली जानकारी के अनुसार सराईपाली के समीप सिंघोडा पुलिस थाना अंतर्गत ग्राम रक्सा में एक ग्रामीण नारायण प्रसाद पटेल के घर पथराव की सूचना के बाद डायल 112 ग्राम के घटनास्थल पहुची तो 8 व 10 पुरुष महिलाओं द्वारा 112 कर्मियों पर लाठी और डंडे से हमला कर दिया. हमले के बाद जान बचा कर भागे 112 कर्मियों ने 7 अज्ञात के विरुद्ध सिंघोडा थाना में मामला दर्ज करवाया है। बहरहाल पथराव की सूचना पर 112 कर्मियों की शिकायत पर 7 अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है.

उक्त मामले में पुलिस ने बताया कि सरायपाली के सिंघोडा थाना अंतर्गत 112 की टीम पर हमला किया गया. वे जान बचा कर भागे. दरअसल ग्राम रक्सा में सुबह 112 को सूचना मिली थी कि रक्सा के नारायण प्रसाद पटेल के घर पथराव हो रहा है तब 112 वाहन में चालक सूरज बरिहा , एवं आरक्षक गिरीश भोई के साथ ग्राम रक्सा गए थे. रक्सा के गली पास पहूंचे थे तभी गाड़ी की लाइट देखकर ग्राम रक्सा के अज्ञात 8 व 10 महिला पुरीष लाठी डंडा लेकर 112 तरफ मारने पीटने के लिए दौड़े. तब चालक भीड़ को देखकर वाहन को पीछे करने लगा. उसी समय भीड़ द्वारा दूर से ही 112 वाहन पर पथराव करने लगे एवं आस पास आकर लाठियों एवं डंडों से वाहन के सीसे को तोड़ दिया गया.

तभी 112 के लोग वाहन से उतर कर ग्रामीणों को समझाने लगे परन्तु उग्र ग्रामीणों को देख कर 112 टीम किसी तरह वहां से भागे और घटना की जानकारी थाना प्रभारी को दी.  जिसके बाद 112 में पदस्थ कर्मचारियों के शिकायत पर ग्राम रक्सा के 8 से 10 अज्ञात महिला पुरुषो के विरुद्ध भादवि की धारा 148, 353-, 186- 425- 323-147-, 332 के तहत अपराध पंजीबध्द किया गया है

ज्ञात हो कि रक्सा में पीड़ित परिवार का ग्रामीणों द्वारा सामाजिक बहिष्कार किया गया है. विवाद जमीन को लेकर है. पीड़ित परिवारों के अनुसार 1980 से लगभग 7 एकड़ जमीन पर कब्जा है. पीड़ितों को शासन से ऋण पुस्तिकाएं भी मिली है, लेकिन ग्रामीणों द्वारा जमीन को छोड़ने का दबाव बनाया जा रहा है.

अब पीड़ित परिवार के 3 परिवार के 13सदस्य को घर से बाहर निकलने से जान से मारने की धमकियों के साथ हमला भी किया जा रहा है. उनके घर पर लगातार पथर और सीसा फेका जा रहा है जिससे पीड़ित परिवार दहशत में है पीड़ित परिवार का कहना है कि अब भूखे मरने की नोबत आ चुकी है.

दूसरी ओर सिंघोडा पुलिस के थाना प्रभारी केशव राम कोसले ने कहा कि शिकायतकर्ता और ग्रामीणों के बीच जमीन का विवाद है. पहले शिकायत मिलने पर 112 की टीम वहां पहुंची थी लेकिन ग्रामीणों द्वारा उस पर भी हमला किया. उसके बाद राजस्व अधिकारी और उनकी टीम भी वहां गई और ग्रामीणों से चर्चा की. वर्तमान मामला नियंत्रण में है. एक पुलिस कर्मचारी वहां  तैनात है. अब वहां कोई खतरा नही है. शिकायत कर्ता स्वंय ही घर से बाहर नही निकल रहा है. बाहर आते ही मामले का निराकरण कर दिया जाएगा.

Leave A Reply

Your email address will not be published.