न्यूजीलैंड को हराकर तीसरी बार फाइनल में पहुंचा पाकिस्तान, बाबर-रिजवान जीत के हीरो

पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराकर टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में एंट्री कर ली है. बुधवार को सिडनी में खेले गए इस मैच में कीवी टीम ने पाकिस्तान के सामने 153 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे उसने 5 बॉल शेष रहते बिना किसी मुश्किल के अपने नाम कर लिया.

0 55

- Advertisement -

पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराकर टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में एंट्री कर ली है. बुधवार को सिडनी में खेले गए इस मैच में कीवी टीम ने पाकिस्तान के सामने 153 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे उसने 5 बॉल शेष रहते बिना किसी मुश्किल के अपने नाम कर लिया. मोहम्मद रिजवान (57) और कप्तान बाबर आजम (53) ने यहां शानदार हाफ सेंचुरी अपने नाम की. ये दोनों बल्लेबाज जीत के हीरो रहे.

टी20 वर्ल्ड कप में यह तीसरा मौका है, जब पाकिस्तान ने फाइनल में एंट्री की है. इससे पहले वह 2007 टी20 वर्ल्ड कप की उपविजेता थी, जबकि 2009 में वह चैंपियन बना था. फाइनल में मेलबर्न के मैदान पर उसका मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा.

इससे पहले पाकिस्तानी गेंदबाजों ने पूरे मैच में किसी भी मौके पर कीवी बल्लेबाजों को हाथ खोलने का मौका नहीं दिया. शाहीन शाह अफरीदी ने पहले ही ओवर में फिन एलन (4) को आउट किया, तो इसके बाद पूरी पारी में कीवी बल्लेबाज दबाव में ही दिखे. उनकी टीम ने भले पूरी पारी में सिर्फ 4 विकेट गंवाए लेकिन स्कोरबोर्ड पर वह 152 रन ही जोड़ सके.

- Advertisement -

शाहीन अफरीदी ने 4 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए, जबकि मोहम्मद नवाज ने 2 ओवर में 12 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया. न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर यहां पहले बैटिंग का फैसला किया था. न्यूजीलैंड के लिए डेरिल मिशेल ने 35 गेंद में नाबाद 53 और कप्तान केन विलियमसन ने 42 गेंद में 46 रन बनाकर स्कोर 150 के पार पहुंचाया. कुल मिलाकर न्यूजीलैंड के बल्लेबाज सिडनी की पिच पर वह टोटल खड़ा नहीं कर पाए, जो यहां पाकिस्तान को चुनौती दे पाता.

कप्तान केन विलियमसन ने यहां टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था. लेकिन उसकी शुरुआत बहुत खराब रही और शाहीन शाह अफरीदी ने पहले ही ओवर में फिन एलन (4) को पगबाधा आउट कर दिया. इसके बाद डेवन कॉन्वे और केन विलियमसन अभी सेट हो ही रहे थे कि शादाब खान के एक सीधे थ्रो ने कॉन्वे (21) को रन आउट कर पवेलियन की राह दिखा दी. कुछ ही पलों में ग्लेन फिलिप (6) नावाज की गेंद पर कॉट एंड बॉल आउट हो गए.

इसके बाद डैरेल मिशेल (53*) ने विलियमसन के साथ चौथे विकेट लिए 68 रन की साझेदारी की. अंतिम 4 ओवरों में भी कीवी टीम सिर्फ 36 रन ही बना पाई. इसके बाद 153 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान ने तेज शुरुआत कर जल्दी ही टीम को जीत की पटरी पर ला दिया. कप्तान बाबर आजम (53) और मोहम्मद रिजवान (57) ने पहले विकेट के लिए 105 रन की साझेदारी की.

बाबर आजम तेजी से रन बनाने के प्रयास में ट्रेंट बोल्ट का शिकार जरूर बने लेकिन तब तक उनकी टीम जीत की दहलीज पर आ चुकी थी और अंतिम क्षणों में उसने रिजवान और मोहम्मद हारिस के विकेट जरूर गंवाए लेकिन अंतिम ओवर में उसने जीत हासिल कर तीसरी बार फाइनल में एंट्री की.

Leave A Reply

Your email address will not be published.