छत्तीसगढ़ की शिक्षिका ममता अहार राष्ट्रपति के हाथों राष्ट्रीय पुरस्कार पाने वालों में शमिल

छत्तीसगढ़ की शिक्षिका ममता अहार देश के उन 46 शिक्षकों में शमिल हैं जिन्हें वर्ष 2022 का राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जायगा.

0 151
Wp Channel Join Now

नई दिल्ली| छत्तीसगढ़ की शिक्षिका ममता अहार देश के उन 46 शिक्षकों में शमिल हैं जिन्हें वर्ष 2022 का राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जायगा. राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु 5 सितंबर 2022 को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में 46 शिक्षकों को वर्ष 2022 के राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान करेंगी.

सुश्री ममता अहार छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले के शासकीय प्राथमिक विद्यालय पी सखाराम दुबे, में सहायक शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं.

शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षा मंत्रालय का स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग प्रति वर्ष 5 सिंतबर को एक राष्ट्रीय समारोह का आयोजन करता है जिसमें देश के सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किए जाते हैं.

पुरस्कारों के लिए शिक्षकों का चयन ऑनलाइन तीन स्तरीय चयन प्रक्रिया के जरिए पारदर्शी तरीके से किया जाता है.

शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान करने का उद्देश्य देश के शिक्षकों के अनूठे योगदान को  रेखांकित करना और ऐसे शिक्षकों का सम्मान करना है जिन्होंने अपनी प्रतिबद्धता व परिश्रम से न सिर्फ स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार किया है बल्कि अपने छात्रों के जीवन को भी समृद्ध किया है.

इस कार्यक्रम का दूरदर्शन और शिक्षा मंत्रालय के स्वयं प्रभा चैनल पर सीधा प्रसारण किया जाएगा और इसे https://webcast.gov.in/moe पर भी देखा जा सकता है।

पुरस्कार विजेताओं की सूची देखने के लिए क्लिक करें:

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.